रामविलास पासवान ने 10% आरक्षण पर रोक नहीं लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा, "हम फैसले का स्वागत करते हैं. मुझे भरोसा है कि 10 प्रतिशत कोटे को न्यायपालिका की मंजूरी मिल जाएगी."

रामविलास पासवान ने 10% आरक्षण पर रोक नहीं लगाने के सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया

एलजेपी नेता राम विलास पासवान (फाइल फोटो)

नई दिल्ली:

लोक जनशक्ति पार्टी (लोजपा) ने आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को शिक्षा और रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण पर रोक नहीं लगाने के सुप्रीम कोर्ट ने फैसले का स्वागत किया. पार्टी ने उम्मीद जताई कि 10 प्रतिशत कोटा के लिये किया गया संविधान संशोधन न्यायपालिका की समीक्षा में खरा उतरेगा. शीर्ष न्यायालय ने आर्थिक रूप से पिछड़े सामान्य वर्ग के लोगों को शिक्षा एवं रोजगार में 10 प्रतिशत आरक्षण देने के केंद्र के फैसले की समीक्षा करने पर सहमति जताते हुए इस नए कोटे को लागू करने पर शुक्रवार को रोक नहीं लगाई.    

LJP प्रमुख रामविलास पासवान बोले- नरेंद्र मोदी फिर बनेंगे प्रधानमंत्री, मायावती पर कसा तंज, कही यह बात...

लोजपा प्रमुख रामविलास पासवान ने कहा, "हम फैसले का स्वागत करते हैं. मुझे भरोसा है कि 10 प्रतिशत कोटे को न्यायपालिका की मंजूरी मिल जाएगी." उन्होंने सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति एवं जनजाति (अत्याचार निरोधक) संशोधन अधिनियम, 2018 पर रोक लगाने से इनकार करने के फैसले का भी स्वागत किया.    

किन्हें मिलेगा गरीब सवर्णों के आरक्षण का लाभ और क्या हैं शर्तें, 5 अहम बातें

आरक्षण को लेकर आरजेडी का नया आंदोलन

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

इनपुट : भाषा