विज्ञापन
5 years ago
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस अपडेट: देश में जारी लॉकडाउन के बावजूद कोरोना का कहर बढ़ता ही जा रहा है. भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 80 हजार के पार पहुंच गया है. वहीं, अब तक 20 लाख से ज्यादा लोगों के टेस्ट हो चुके हैं. 11 राज्यों  से गुरुवार शाम मिले आंकड़ों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या 80,759 हो गई है. बीते दो दिनों में लगभग 10 हजार से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं. इससे पहले आज, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले दोगुने होने की दर पिछले तीन दिन में सुधरकर 13.9 दिन हो गई है. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है, जो 17 मई तक प्रभावी रहेगा. हालांकि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने संबोधन में लॉकडाउन को बढ़ाने की बात कही है.

Coronavirus (COVID-19) Cases in India Updates in Hindi​ :

मध्यप्रदेश की सीमा पर प्रवासी मज़दूर हज़ारों की तादाद में पहुंचे रहे हैं. सबसे अधिक दबाब सेंधवा की सीमा पर बिजासन घाट पर है. जहां हर रोज़ 5 से 6 हजार मजदूर पहुंच रहे हैं. आज मध्य प्रदेश-महाराष्ट्र सीमा पर सेंधवा के पास सैकड़ों प्रवासी कामगारों ने खाने को लेकर पथराव किया. गुस्साए श्रमिकों ने आरोप लगाया कि सरकार ने उनके लिए भोजन और परिवहन की कोई व्यवस्था नहीं की है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 27 हजार के पार पहुंच गया है. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के 1602 नए मामले सामने आए. महाराष्ट्र में संक्रमितों का कुल आंकड़ा अब 27524 हो गया है. वहीं, मुंबई में कोरोना के 16 हजार से ज्यादा संक्रमित हैं. 
नई दिल्ली से गुरुवार को एक स्पेशल ट्रेन यहां मुंबई सेंट्रल स्टेशन पहुंची जो लॉकडाउन लागू होने के लगभग 54 दिन बाद बाहर से आई पहली स्पेशल ट्रेन है. 

वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा की गई घोषणाओं से खाद्य सुरक्षा को मजबूती मिलेगी तथा किसानों एवं रेहड़ी-पटरी वालों को ऋण मिलेगा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 

जम्मू कश्मीर में कोविड-19 के 12 नये मामले सामने आये, कुल मामले बढ़कर 983 हुए: अधिकारी 
वित्त मंत्री की प्रेस वार्ता अहंकार, अज्ञान का और असंवेदनशीलता का स्पष्ट प्रदर्शन थाः कांग्रेस नेता मनीष तिवारी
शाहदरा डीसीपी का स्टाफ कोरोना पॉजिटिव.डीसीपी का इंस्पेक्टर ( SO) और सब इंस्पेक्टर ( PA) कोरोना पॉजिटिव. ये सभी डीसीपी के पर्सनल स्टाफ हैं. इसी डिस्ट्रिक्ट के एडिश्नल डीसीपी ( IPS) भी कोरोना पॉजिटिव हो चुके हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रवासी मजदूरों की मदद के लिए महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत पिछले दो महीने में 14.62 करोड़ मानव श्रम दिवस रोजगार सृजित किये गये. इस पर कुल 10,000 करोड़ रुपये खर्च किए गए.
रेलवे ने एक मई से 800 'श्रमिक स्पेशल' ट्रेनें चलाई हैं और लॉकडाउन के चलते देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे करीब 10 लाख प्रवासी कामगारों को इन ट्रेनों से उनके गंतव्य तक पहुंचाया है. 
राजस्थान में बुधवार को कोरोनावायरस के कारण चार और लोगों की मौत हो गई, जिससे राज्य में इस घातक वायरस से मरने वालों की संख्या 121 हो गई. इस बीच 202 नये मामले आने से राज्य में कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या 4328 हो गयी है.
कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में इसके संक्रमितों का आकंड़ा 25 हजार के पार पहुंच गया है. बुधवार को महाराष्ट्र में कोरोना के रिकॉर्ड 1495 नए मामले सामने आए.
प्रधानमंत्री केयर्स फंड ट्रस्ट से कोरोना से लड़ाई के लिए 3100 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं. इस राशि में 2,000 करोड़ का इस्तेमाल वेंटिलेटर खरीदने और 1,000 करोड़ का इस्तेमाल प्रवासी मजदूरों के लिए और 100 करोड़ रुपये वैक्सीन
दिल्ली के सबसे बड़े कोरोना अस्पताल लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के सबसे बड़े अधिकारी डॉक्टर जेसी पासी हटाए गए. 
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने NDTV से बात करते हुए कहा कहा कि कोरोनावायरस नैसर्गिक नहीं है बल्कि लैब में तैयार किया हुआ है.
पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'वित्त मंत्री द्वारा आज की घोषणाएं काफी आगे तक उद्योगों खासकर एमएसएमई की परेशानियों का समाधान करेगा.  उठाए गए कदमों से लिक्विडिटी बढ़ेगी, उद्यमी सशक्त होंगे और उनकी प्रतिस्पर्धी भावना भी बढ़ेगी.'
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि केंद्र का विशेष आर्थिक पैकेज महज 'एक बड़ा शून्य' है, उसमें राज्यों के लिए कुछ नही है. केंद्र के पैकेज में असंगठित क्षेत्र, सार्वजनिक व्यय और रोजगार सृजन के लिए कुछ नहीं है.
दिल्ली पुलिस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ी. दिल्ली पुलिस के 155 पुलिसकर्मी अब कोरोनावायरस से संक्रमित हैं. इनमें से 1 की मौत हो चुकी है और 47 ठीक होकर वापस आ चुके हैं. 
मुंबई के धारावी में कोरोनावायरस के मामले 66 नए मरीजों के साथ ही 1000 के पार चले गये और इलाके में अबतक 40 लोगों की इस महामारी से मौत हुई है. 
देश में जारी कोरोना संकट को देखते हुए वित्तवर्ष 2019-20 की सभी इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि को 31 जुलाई, 2020 तथा 31 अक्टूबर, 2020 से 30 नवंबर, 2020 तक बढ़ाया गया. 
गुजरात के वड़ोदरा शहर से प्रवासी मजदूरों को लेकर बुधवार सुबह बांदा आयी श्रमिक स्पेशल ट्रेन में सवार गोरखपुर की एक बुजुर्ग महिला की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मंगलवार रात दिये गए राष्ट्र के नाम संबोधन में घोषित 20 लाख करोड़ रूपये के आर्थिक पैकेज पर तंज कसते हुए बुधवार को कहा कि देश के मज़दूर-ग़रीब अपनी 'विपदाओं के लिए प्रबंध की उम्मीद कर रहे थे लेकिन उन्हें निरर्थक निबंध सुनने को मिला'.
लॉकडाउन के दौरान राज्य पुलिस पर दबाव कम करने के लिए केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की मांग की है : महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख.
नागर विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि वंदे भारत मिशन के दूसरे चरण में 31 देशों से 30,000 भारतीयों की स्वदेश वापसी होगी. इसके लिए 16 मई से 22 मई के बीच 149 विमानों का संचालन किया जाएगा.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,000 से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद देश में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 34,000 से ज्यादा हो गई है. वहीं 31 और लोगों की मौत हुई जिसके बाद मृतकों का आंकड़ा 737 तक पहुंच गया है.
कोविड-19 वैश्विक महामारी ने विदेशों में पढ़ने की इच्छा रखने वाले 48 प्रतिशत से अधिक भारतीय छात्रों का निर्णय प्रभावित किया है. विश्वभर में उच्च शिक्षा संस्थाओं का विश्लेषण करने में विशेषज्ञता रखने वाली और इन संस्थाओं को रैंकिंग देने वाली ब्रितानी कंपनी क्वाक्वैरली साइमंड्स (क्यूएस) की रिपोर्ट में यह कहा गया है.
प्रधानमंत्री द्वारा घोषित किया विशेष आर्थिक पैकेज ऐतिहासिक है, इससे भारत की विकास यात्रा तेज होगी : भाजपा अध्यक्ष जे पी नड्डा
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर चार महीने के लिए होम लोन पर शून्य ब्याज लेने, किसानों के ट्यूबवेल, बिजली बिल माफ करने की मांग की
करीब दस लाख सीएपीएफ के जवानों के परिवार के 50 लाख सदस्य स्वदेश निर्मित उत्पादों का इस्तेमाल करेंगे: गृह मंत्रालय
कर्नाटक में कोरोना वायरस संक्रमण से कलबुर्गी के 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई जिसके बाद इस खतरनाक वायरस से अब तक राज्य में 32 लोगों की मौत हो चुकी है.
नेपाल में कोरोना के 83 नए मामले
नेपाल में कोरोना वायरस संक्रमण के 83 नए मामले सामने आए, जो देश में एक दिन में हुई सर्वाधिक वृद्धि है. इन नए मामलों के साथ नेपाल में कोविड-19 के कुल मामलों की संख्या 217 तक पहुंच गई. नये मामलों में 26 भारत-नेपाल सीमा क्षेत्र से सामने आए हैं.
दिल्ली से बिहार के अलग-अलग इलाकों के लिए आज 3 श्रमिक स्पेशल ट्रेन रवाना होंगी. भागलपुर, दरभंगा और बरौनी जाएंगी ये श्रमिक स्पेशल ट्रेन. इससे पहले दो श्रमिक स्पेशल बिहार जा चुकी हैं. सूत्रों के मुताबिक अभी तक जो दो ट्रेन बिहार गई हैं, उनका खर्चा दिल्ली सरकार ने उठाया है, और आज जो तीन ट्रेन बिहार जा रही हैं उनका खर्चा भी दिल्ली सरकार उठा रही है.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने 700 विदेशी जमातियों के पासपोर्ट और कागजात जब्त किए. ये सभी 700 जमाती निजामुद्दीन मरकज़ में आए थे. सभी अलग-अलग देशों से आए थे.
नौ प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने संसद में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि चीन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के पीछे की वजहों की पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराता है और इसे काबू करने में सहयोग नहीं देता है, तो अमेरिका के राष्ट्रपति को चीन पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
स्वास्थ्य संबंधी मामलों के विशेषज्ञ एवं भारतीय जन स्वास्थ्य संगठन के अध्यक्ष प्रोफेसर के श्रीनाथ रेड्डी का कहना है कि इस दावे को सही साबित करने के लिए कोई सबूत नहीं है कि शाकाहारी लोगों में कोरोना वायरस संक्रमण होने का खतरा नहीं है.
छत्तीसगढ़ के CM का केंद्र पर निशाना
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तरह छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी केंद्र सरकार पर कोविड-19 को काबू करने की कोशिशों में राज्यों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण से और प्रभावशाली तरीके से निपटने के लिए केंद्र और राज्यों के बीच बेहतर समन्वय आवश्यक है. 
दुबई से 177 भारतीय लौटे
दुबई से 177 यात्रियों को लेकर पहला विमान मंगलुरु अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा. हवाईअड्डे के सूत्रों ने बताया कि सभी यात्रियों में 88 पुरुष, 84 महिलाएं, पांच बच्चे और दो नवजात हैं. ये सभी एयर इंडिया एक्सप्रेस IX 384 विमान से मंगलवार देर रात यहां पहुंचे. 

चीन में कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए हैं जिनमें से आठ ऐसे हैं जिनमें संक्रमण के कोई लक्षण नहीं हैं. स्वास्थ्य अधिकारियों ने कहा कि वुहान में संक्रमण का कोई नया मामला नहीं है लेकिन यहां के 1.1 करोड़ लोगों की कोविड-19 जांच की जाएगी.
कोविड-19 संक्रमण को काबू करने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण हैदराबाद से अपने गृह राज्य ओडिशा पैदल जा रहे एक प्रवासी मजदूर की 300 किलोमीटर चलने के बाद भद्राचलम में संभवत: लू लगने से मौत हो गई.
कांग्रेस ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से आर्थिक पैकेज के ब्यौरे की जानकारी दिए जाने से पहले बुधवार को कहा कि उसे यह उम्मीद है कि यह पैकेज भाजपा की पहले की कई बड़ी घोषणाओं और वादाखिलाफी की तरह नहीं होगा.
ओडिशा में बुधवार को 101 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए. इसके साथ ही राज्य में संक्रमित लोगों की संख्या 538 पर पहुंच गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि नए मामलों में से 52 गंजम जिले से, 33 बालासोर, सात-सात जाजपुर और सुंदरगढ़ तथा दो क्योंझार से सामने आए.
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण के 87 नये मामले बुधवार को सामने आए. इससे राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 4,213 हो गयी है. अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह नौ बजे तक सामने आए नये मामलों में उदयपुर में 12, जयपुर में 32, पाली में 24, राजसमंद में सात, सवाई माधोपुर में पांच व कोटा में तीन नये भी मामले शामिल हैं.
दिल्ली में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 7998 हुई. पिछले 24 घंटों में कोरोना के 359 नए मामले आये. पिछले 24 घंटों में 346 लोग ठीक हुए,अब तक कुल 2858 मरीज़ ठीक हो चुके हैं. वहीं. पिछले 24 घंटों में 20 मौत रिपोर्ट हुई (डेथ समरी के आधार पर), अब तक दिल्ली में 106 मौत हुई. 
उप राष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कोविड-19 से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पुनर्जीवित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 20 लाख करोड़ रुपये के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा का स्वागत किया.
देश में कोरोना वायरस के प्रकोप से सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में शामिल इंदौर में इस महामारी से तीन और मरीजों की मौत की पुष्टि की गयी है. इसके साथ ही, जिले में इस महामारी की चपेट में आकर दम तोड़ने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 95 पर पहुंच गयी है.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के कारण देश के विभिन्न हिस्सों में फंसे कुल 169 लोग सिक्किम लौट आए हैं. इसके साथ ही राज्य में अब तक लौटने वालों की संख्या 1,122 हो गई है.
चित्रकूट के बरगढ़ थाना क्षेत्र में कलचिहा गांव के पास एक ट्रक ने सड़क किनारे बैठे चार प्रवासी मजदूरों को टक्कर मार दी, जिससे एक मजदूर की मौत हो गयी. ये सभी मजदूर छत्तीसगढ़ के रायपुर से साइकिलों पर सवार होकर सहारनपुर और मुजफ्फरनगर जिलों में स्थित अपने-अपने घर लौट रहे थे.
नौ प्रभावशाली अमेरिकी सीनेटरों के एक समूह ने संसद में एक विधेयक पेश किया है, जिसमें कहा गया है कि यदि चीन कोरोना वायरस संक्रमण फैलने के पीछे की वजहों की पूरी जानकारी मुहैया नहीं कराता है और इसे काबू करने में सहयोग नहीं देता है, तो अमेरिका के राष्ट्रपति को चीन पर प्रतिबंध लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए.
अब तक कुल पॉजिटिव मामले-74281

अब तक ठीक हुए- 24386

अब तक हुई मौत-2415

24 घन्टे में नए 3525 मामले, 122 मौत

रिकवरी रेट-32.82%
झारखंड सरकार ने मंगलवार को यहां उच्च न्यायालय को सूचित किया कि कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों का इलाज निजी अस्पतालों में कराने के लिए आदेश दे दिया गया है तथा इन अस्पतालों में मरीजों का इलाज चल भी रहा है.
भारत और डेनमार्क ने आपस में जुड़ी दुनिया के समक्ष मौजूद कोविड-19 के खतरे पर मंगलवार को चर्चा की और चिकित्सा अनुसंधान, परीक्षण किट तथा टीके के विकास पर सूचनाओं के आदान-प्रदान के माध्यम से इस महामारी का मिलकर मुकाबला करने का निश्चय किया.
बिहार में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 118 नये मामले के प्रकाश में आए। इसके बाद प्रदेश में कोविड-19 से संक्रमित लोगों की तादाद बढ़कर 879 हो गई है.

Track Latest News Live on NDTV.com and get news updates from India and around the world

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com