विज्ञापन
This Article is From Jul 09, 2014

विपक्ष के नेता पद का मुद्दा : खड़गे ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात

विपक्ष के नेता पद का मुद्दा : खड़गे ने की लोकसभा अध्यक्ष से मुलाकात
File photo
नई दिल्ली:

लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने आज लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन से मुलाकात की और सदन में विपक्ष के नेता पद के लिए पार्टी की ओर से औपचारिक रूप से दावा पेश किया।

खड़गे ने इस मुलाकात के बाद संवाददाताओं से कहा, हमने एक ज्ञापन सौंपा है, जिसमें संप्रग के 60 सांसदों के हस्ताक्षर हैं। इस मामले में अब उन्हें निर्णय करना है। इस मुलाकात के दौरान खड़गे के साथ लोकसभा में कांग्रेस के उप-नेता कैप्टन अमरिंदर सिंह और पार्टी के मुख्य सचेतक ज्योतिरादित्य सिंधिया भी थे। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि ज्ञापन के मद्देनजर जल्द निर्णय करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने कहा,  मैं नहीं समझता, कोई समस्या होगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
लोकसभा स्पीकर, सुमित्रा महाजन, मल्लिकार्जुन खड़गे, विपक्ष का नेता, Lok Sabha Speaker, Leader Of Opposition, Mallikarjun Kharge, Sumitra Mahajan
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com