विज्ञापन
This Article is From Jun 15, 2015

कांग्रेस के राज में ही भागे थे ललित मोदी : प्रकाश जावडेकर का कांग्रेस पर हमला

कांग्रेस के राज में ही भागे थे ललित मोदी : प्रकाश जावडेकर का कांग्रेस पर हमला
संवाददाताओं को संबोधित करते हुए जावडेकर
नई दिल्ली: ललित मोदी की मदद करने के विवाद में घिरी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के बचाव में आज केंद्र सरकार की ओर से केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर उतरे। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। ओछी राजनीति कर रही है।

जावडेकर ने कहा है कि कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है। ओछी राजनीति कर रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पीएम मोदी की उस समय की तस्वीर लोगों को दिखा रही है जब नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री हुआ करते थे और गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष थे और अहमदाबाद में आईपीएल का मैच हुआ था। उन्होंने कहा कि तब ललित मोदी पर कोई आरोप नहीं लगा था।

उन्होंने कहा कि शरद पवार, राजीव शुक्ला, ज्योतिरादित्य आदि सभी के फोटो ललित मोदी के साथ हैं। ये सभी कांग्रेस के नेता हैं या सहयोगी दल के नेता हैं। ललित मोदी, कांग्रेस के राज में ही भागे थे। कांग्रेस ने क्या किया था, वह कैसे भाग गए थे। कांग्रेस मुद्दाविहीन है।

कांग्रेसी नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी के तमाम घोटालेबाजों के साथ फोटो हैं। कौन से 2जी और कोयला घोटाले के आरोपियों के साथ इनके फोटो नहीं हैं।

उनके राज में कितने घोटाले हुए सभी को पता है। कुछ आरोपी अभी भी जेल में हैं कुछ बेल पर बाहर हैं। कांग्रेस को इस प्रकार फोटो की राजनीति नहीं करनी चाहिए।

उन्होंने राहुल गांधी की सुषमा स्वराज को हटाने की मांग पर कोई टिप्पणी करने से इनकार कर दिया। उनका कहना है कि तिल को ताड़ बनाया जा रहा है। बीजेपी नेता ने कहा कि पार्टी ने भी साफ कर दिया और सुषमा जी भी स्पष्टीकरण दे चुकी हैं। उन्होंने पूछा कि कांग्रेस बताए कि उनके नेता किस वीजा पर कहां गए थे। (यह इशारा राहुल गांधी की छुट्टियों की तरफ था)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
प्रकाश जावडेकर, ललित मोदी, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज, आईपीएल घोटाला, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह, Prakash Javdekar, Foreign Minister Sushma Swaraj, IPL Scam, Prime Minister Narendra Modi, Amit Shah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com