विज्ञापन
This Article is From Oct 29, 2016

हिंसाग्रस्त कश्मीर में डॉक्टरी का पेशा छोड़ महिला ने पहनी पुलिस की वर्दी

हिंसाग्रस्त कश्मीर में डॉक्टरी का पेशा छोड़ महिला ने पहनी पुलिस की वर्दी
प्रतीकात्मक फोटो
उधमपुर: जम्मू कश्मीर के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) अशकूर वानी का सीना तब चौड़ा हो गया जब आज यहां पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) की 11 वीं बैच के पासिंग आउट परेड में उनकी बेटी एकमात्र महिला थीं .

डॉ. सुन्निया वानी शेर-ए-कश्मीर पुलिस अकादमी में पासिंग आउट परेड में 17 अधिकारियों में एकमात्र महिला थीं. वह सालभर के प्रशिक्षण के दौरान अपने बेहतर प्रदर्शन को लेकर सर्वश्रेष्ठ सर्वांगीण पुरस्कार जीतने वाली पहली कश्मीर पुलिस सेवा अधिकारी भी बनीं. जम्मू कश्मीर की पहली महिला मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने उन्हें ट्राफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया.

महबूबा ने कहा, "मैं आपकी उपलब्धि से गौरवान्वित हूं और मेरी कामना है कि और लड़कियां आपके पदचिह्नों पर चलें. मैं हर क्षेत्र में लड़कियों को प्रतिस्पर्धा करते तथा कई क्षेत्रों में लड़कों से भी अधिक संख्या में आने को देख खुश हूं." अशकूर ने कहा, "मैं वाकई अपनी बेटी पर उसकी उपलब्धियों को लेकर गौरवान्वित हूं. यह मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व और सम्मान का विषय है कि मेरी बेटी सर्वांगीण पुरस्कार और वह भी मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती के हाथों पाने वाली पहली केपीएस अधिकारी बनी. "

उन्होंने कहा, "वह पेशे से डॉक्टर है और फिर उसने पुलिस में आने का फैसला किया. बचपन से वह समाज के प्रति योगदान करना चाहती थी और मुझे आशा है कि वह अच्छी एवं समर्पित अधिकारी बनेगी एवं देश, राष्ट्र एवं समुदाय की सेवा करेगी."

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जम्मू कश्मीर, डॉक्टर बनी पुलिसकर्मी, जम्मू एवं कश्मीर, Jammu And Kashmir, Kashmir, कश्मीर
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com