विज्ञापन
This Article is From Jan 05, 2018

गोपाल राय के आरोपों पर कुमार विश्‍वास का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए 'कटप्पा' आते हैं

आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया और अब उन पर खुलकर हमला हो रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री और अण्णा आंदोलन से जुड़े रहे आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि कुमार विश्वास दिल्ली सरकार गिराने की साज़िश रच रहे थे. उनके घर में इसके लिए बैठकें तक हुईं यहीं वजह है कि उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया.इस पर कुमार विश्वास ने गोपाल राय पर पलटवार करते हुए एक बार फिर कहा है कि मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें.

गोपाल राय के आरोपों पर कुमार विश्‍वास का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए 'कटप्पा' आते हैं
गोपाल राय के आरोपों पर कुमार विश्‍वास का पलटवार, कहा- मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए 'कटप्पा' आते हैं
नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने कुमार विश्वास को राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाया और अब उन पर खुलकर हमला हो रहा है. दिल्ली सरकार में मंत्री और अण्णा आंदोलन से जुड़े रहे आप नेता गोपाल राय ने कहा है कि कुमार विश्वास दिल्ली सरकार गिराने की साज़िश रच रहे थे. उनके घर में इसके लिए बैठकें तक हुईं यहीं वजह है कि उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया.इस पर कुमार विश्वास ने गोपाल राय पर पलटवार करते हुए एक बार फिर कहा है कि मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें.

 
'आप' के राज्यसभा चुनाव के उम्मीदवारों के पास कितनी है संपत्ति 

कुमार विश्‍वास ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि पांच राज्‍यों के प्रभारी, दिल्‍ली के प्रदेश अध्‍यक्ष, पीएसी के सदस्‍य, दिल्‍ली के विधायक, दिल्‍ली के मंत्री ऐसे नौ पदों पर विराजमान गोपाल राय जो कार्यकर्ताओं को मीर जाफर कहते हैं आज सात महीने बाद कुंभकर्णी नींद से जागे हैं जिस पर पार्टी ने उनके बयान से किनारा कर लिया है. दरअसल इसमें माहिष्मती की शिवगामी कोई और है. मेरे खिलाफ हर रोज नए-नए कटप्पा अमानस से यहां पैदा किए जाते हैं. 

उन्‍होंने कहा कि मेरा अनुरोध है कि कांग्रेस और भाजपा से आए गुप्‍ता के योगदान का वह कुछ दिन आनंद लें और मेरे शव के साथ छेड़छाड़ न करें. बाबरपुर में उनको जीतवाने के लिए रैली करने गया था मैं उनके साथ इस बार सुशील गुप्‍ता जी की रैली कराएं. वहां से सांसद बने, प्रधानमंत्री बने और किम जोंग ने विश्‍व को बहुत परेशान कर रखा है तो लगे हाथों यूनाइटेड नेशन के अध्‍यक्ष बन जाए.

AAP का संगीन आरोप, 'कुमार विश्वास ने सरकार गिराने की साजिश की थी, इसलिए राज्यसभा नहीं भेजा'

इससे पहले गोपाल राय ने पार्टी कार्यकर्ताओं को फेसबुक लाइव के दौरान कहा कि जो आम आदमी पार्टी की सरकार गिराने के लिए विधायकों को तोड़ने की साज़िश में शामिल हो, जो सार्वजनिक तौर पर हर मंच का उपयोग पार्टी के खिलाफ बोलने में करता हो उसे राज्यसभा में भेजा सकता है? वो पार्टी की आवाज बनेगा या पार्टी ख़त्म करने के लिए काम करेगा? क्या ऐसे व्यक्ति को राज्य सभा भेजा जाना चाहिए? मुझे लगता है कि नहीं भेजा जाना चाहिए इसलिए पार्टी ने ये निर्णय लिया. 

उन्‍होंने कहा कि हमने बहुत कोशिश की विश्वास अपना आचरण सुधार लें लेकिन आज मजबूर होकर सारी बात कहनी पड़ी. उन्‍होंने कहा कि विश्वास की नाराजगी का सवाल नहीं, अरविंद समेत सभी लोग पार्टी में उनसे नाराज़ हैं. उन्‍होंने कहा कि तख्तापलट के सुबूत सही समय पर सामने लाएंगे.

VIDEO: 'आप' का आरोप, कुमार विश्वास ने केजरीवाल सरकार गिराने की कोशिश की थी

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: