विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2018

'बिछड़ा बेटा' होने का ढोंग कर शख्स से पैसे वसूले, फिर उसके असली बेटे को मार डाला

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जानता था कि किशोर अरशद ने अपने पिता को कभी नहीं देखा, जो केरल में ही रहते और काम करते हैं.

'बिछड़ा बेटा' होने का ढोंग कर शख्स से पैसे वसूले, फिर उसके असली बेटे को मार डाला
प्रतीकात्मक तस्वीर.
कोलकाता:

पश्चिम बंगाल के पूर्व बर्धमान जिले में 22-वर्षीय युवक ने पड़ोस में रहने वाले 14-वर्षीय बच्चे के पिता से उसका पुत्र होने का ढोंग कर पैसे लिए, और फिर पोल खुल जाने के डर से असली पुत्र की हत्या कर डाली.

पूर्बस्थली पुलिस थाने के एक पुलिस अधिकारी ने बुधवार को जानकारी दी, "बबुईडांगा गांव के रहने वाले जमाल शेख को अपने पड़ोसी 14-वर्षीय अरशद शेख को मार डालने के लिए सोमवार को गिरफ्तार किया गया..."

मानवता शर्मसार: बुजुर्ग मां को कमरे में बंद कर गया बेटा, भूख-प्यास से तड़प-तड़पकर हुई मौत

अधिकारी ने बताया कि आरोपी जानता था कि किशोर अरशद ने अपने पिता को कभी नहीं देखा, जो केरल में ही रहते और काम करते हैं, और अपनी पत्नी से कई साल पहले ही अलहदा हो चुके हैं. यहां अरशद अपने नाना-नानी के साथ रहा करता था.

पुलिस ने बताया कि इन हालात का फायदा उठाते हुए आरोपी ने अरशद के पिता का फोन नंबर हासिल किया, अरशद बनकर उनसे बात की, और माली इमदाद मांगी.

मां ने 'फेसबुक लवर' के साथ भागने से रोका तो बेटी ने की चाकुओं से गोदकर हत्या

पुलिस अधिकारी के मुताबिक, "अरशद के पिता ने शेख को पैसे भेज दिए, लेकिन जब उन्होंने मिलने के लिए यहां आने की इच्छा जताई, तो जमाल शेख ने डर की वजह से अरशद को मार डाला..."

पुलिस अधिकारी ने बताया, "अरशद 3 दिसंबर को लापता हो गया था, और बाद में उसका शव खेतों में पड़ा मिला था..."

(इनपुट इन्डो-एशियन न्यूज़ सर्विस से)

अपनी नहीं मानता था बेटी, पिता ने 6 साल की मासूम से पहले किया रेप फिर की हत्या, कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

VIDEO- सिटी सेंटर: जिंदा जल गईं दो बेटियां! मुंबई में साफ़ हवा के लिए सड़कों पर लोग

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com