विज्ञापन
This Article is From Nov 09, 2016

पाकिस्तान में नकली नोट छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस को बंद करना होगा: किरेन रिजिजू

पाकिस्तान में नकली नोट छापने वाले प्रिंटिंग प्रेस को बंद करना होगा: किरेन रिजिजू
किरेन रिजिजू (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को कहा कि 1000 और 500 रुपये के नोट को चलन से हटाए जाने के बाद पाकिस्तान में नकली भारतीय नोट छापने के लिए चल रहे 'प्रिंटिंग प्रेस' को बंद करना पड़ेगा.

प्रधानमंत्री मोदी को इस 'साहसिक निर्णय' के लिए बधाई देते हुए रिजिजू ने कहा कि इस कदम से भ्रष्टाचार और कालेधन पर अंकुश लगेगा तथा आतंकवाद को होने वाले वित्तपोषण और जाली भारतीय नोटों के प्रसार पर भी शिकंजा कसा जा सकेगा.

उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ''1000 और 500 रुपये के नोट को चलन से हटाए जाने के कारण कराची और पेशावर में चल रहे प्रिंटिंग प्रेस को बंद करना होगा.'' मंत्री ने कहा कि जाली नोटों का मामला सुरक्षा एजेंसियों के लिए एक बड़ा सिरदर्द बन गया है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
किरेन रिजिजू, 500-1000 के नोट, पाकिस्‍तान, Kiren Rijiju, 500-1000 Notes, Pakistan