
किरण बेदी की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:
सामाजिक कार्यकर्ता और पहली महिला आईपीएस अधिकारी किरण बेदी के पति बृज बेदी का रविवार को गुड़गांव के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। किरण बेदी ने बताया कि बृज बेदी (76) को ब्लाडर कैंसर था, जिससे उनकी किडनी भी प्रभावित हो गई थी। पिछले पांच माह से उनका अमृतसर और दिल्ली में इलाज चल रहा था।
किरण बेदी ने कहा, 'उनको 28 जनवरी को अमृतसर के फोर्टिस-एस्कार्ट्स से विमान से मेदांता- द मेडिसिटी हॉस्पिटल लाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया।' दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बृज बेदी के निधन पर शोक जताया है।
किरण बेदी ने कहा, 'उनको 28 जनवरी को अमृतसर के फोर्टिस-एस्कार्ट्स से विमान से मेदांता- द मेडिसिटी हॉस्पिटल लाया गया और आईसीयू में भर्ती कराया गया।' दिल का दौरा पड़ने के बाद रविवार सुबह करीब 11 बजे उनकी मौत हो गई। दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय ने बृज बेदी के निधन पर शोक जताया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं