प्रतीकात्मक तस्वीर
तिरुवनंतपुरम:
केरल की स्वास्थ्य मंत्री के. के. शैलजा ने यहां एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एक मरीज को चूहे द्वारा दो बार काटे जाने की घटना को शनिवार को ‘दुर्भाग्यपूर्ण ’ बताया. शैलजा ने अस्पताल अधीक्षक से इस संबंध में स्पष्टीकरण मांगा है और घटना की जांच का निर्देश दिया है. साथ ही, यह सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है कि ऐसी घटना का दोहराव नहीं हो. इसके अलावा, अस्पताल अधिकारियों से एहतियाती कदम उठाने और आसपास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए कहा गया है. गौरतलब है कि 27 वर्षीय एक युवक को एक महीने पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक मोटरसाइकिल दुर्घटना में युवक के बाएं पैर में चोट आई थी. पिछले सप्ताह मरीज के चोटिल पैर पर एक चूहे ने दो बार काट लिया था.
VIDEO : एम्स के 2000 डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
VIDEO : एम्स के 2000 डॉक्टर हड़ताल पर, मरीज परेशान
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)