विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

सम-विषम फॉर्मूले पर केजरीवाल की बैठक, तस्वीर कुछ और साफ होने की उम्मीद

सम-विषम फॉर्मूले पर केजरीवाल की बैठक, तस्वीर कुछ और साफ होने की उम्मीद
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुरुवार को सम-विषम फॉर्मूले की अब तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए एक अहम बैठक करेंगे। इस बैठक में इस नियम को लेकर तस्वीर और साफ होने की उम्मीद है।

बुधवार को केजरीवाल ने केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात के बाद कहा कि अकेली महिला कार चालकों को इस नियम से छूट दी जा सकती है। साथ ही एम्बुलेंस और पीसीआर वैन को भी इससे बाहर रखने की बात है जिस पर औपचारिक ऐलान इस बैठक के बाद किया जा सकता है।

इसके अलावा दिल्ली ट्रैफिक पुलिस और दिल्ली मेट्रो भी अपने प्लान सरकार के सामने रख सकती हैं, जिससे ये साफ होगा कि ये फॉर्मूला जब लागू होगा तो सार्वजनिक परिवहन किस हालत में होंगे। बैठक में बसों की व्यवस्था पर भी चर्चा हो सकती है। सरकार ने पहले ही कहा है कि वो 25 दिसंबर तक सम-विषम फॉर्मूले पर ब्लू प्रिंट जनता के सामने रख देगी, जिसके बाद इसको 1 से 15 जनवरी तक लागू किया जाएगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, सम-विषम फॉर्मूला, ऑड-इवन फॉर्मूला, दिल्ली, कारों पर प्रतिबंध, Arvind Kejriwal, Odd-Even Formula, Delhi, Ban On Cars
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com