
स्टडी के अनुसार, विमानों में बीच की सीट खाली छोड़कर संक्रमण का खतरा कम किया जा सकता है (प्रतीकात्मक फोटो)
कोविड-19 (Covid-19) पर एक नए अध्ययन के अनुसार विमानों में बीच की सीट खाली रखने से यात्रियों को संक्रमण से अधिक सुरक्षा मिल सकती है.अनुसंधानकर्ताओं में अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (CDC) के वैज्ञानिक भी शामिल थे.उन्होंने कहा कि कम दूरी के क्षेत्र में अधिक लोगों के लंबे समय तक रहने से संक्रमण फैलने का खतरा अधिक रहता है.
यह भी पढ़ें
फ्लाइट में विंडो सीट पर बैठने के लिए बगल में बैठे यात्रियों पर कूद गई महिला, फिर हुआ कुछ ऐसा, वायरल हो रहा Video
SpiceJet के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग बोले चीफ ऑफ फ्लाइट आपरेशन कैप्टन अरोड़ा, 'एक इंजन चलाकर उतारा गया प्लेन'
पायलटों द्वारा हत्या-आत्महत्या एयरलाइंस के लिए बनी परेशानी, ऐसे बढ़े मौत के आंकड़े
अनुसंधानकर्ताओं ने कहा कि एकल और दो गलियारे वाले विमानों पर सार्स-सीओवी-2 के प्रसार को लेकर प्रयोगशाला में किये गये अध्ययन में, जिस विमान में बीच की सीट खाली छोड़ी गयी थी, उसमें यात्रियों से भरे विमान की तुलना में संक्रमण का खतरा 23 से 57 प्रतिशत कम देखा गया. स्थिति सामान्य होने पर बाद में एयरलाइन यात्रियों के बीच सामाजिक दूरी से संबंधित कोविड-19 के नियम को छोड़ सकते हैं.वैज्ञानिकों ने कहा, ‘‘विमानों में बीच की सीट खाली छोड़कर सामाजिक दूरी के पालन से संक्रमण के अतिरिक्त खतरे को कम किया जा सकता है.''
(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)