
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ संयुक्त राष्ट्र जनरल असंबेली में बोलेंगे (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ़ आज संयुक्त राष्ट्र जनरल असंबेली में बोलेंगे. नवाज़ शरीफ़ को यूएन में ऐसे वक़्त में बोलना है जब जम्मू कश्मीर के उड़ी में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान की चौतरफ़ा आलोचना हो रही है और दोनों देशों के बीच तल्ख़ी बढ़ गई है.
नवाज़ शरीफ़ के भाषण में कश्मीर का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है. पाकिस्तान की कोशिश हाल के दिनों में कश्मीर के हालात के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराने की होगी. पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने यूएन प्लेटफ़ॉर्म पर ज़ोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है.
26 सितंबर को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन जनरल असंबेली में बोलेंगी. माना जा रहा है कि नवाज़ के कश्मीर राग का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. पिछले साल यूएन जनरल असेंबली में नवाज़ शरीफ़ ने कश्मीर मुद्दे पर चार सूत्रीय शांति पहल का प्रस्ताव रखा था जिसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत को चार नहीं सिर्फ़ एक सूत्र चाहिए. पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े और बैठकर बात करे.
नवाज़ शरीफ़ के भाषण में कश्मीर का मुद्दा छाए रहने की उम्मीद है. पाकिस्तान की कोशिश हाल के दिनों में कश्मीर के हालात के लिए भारत को ज़िम्मेदार ठहराने की होगी. पिछले कुछ समय में पाकिस्तान ने यूएन प्लेटफ़ॉर्म पर ज़ोर-शोर से कश्मीर का मुद्दा उठाया है.
26 सितंबर को भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज यूएन जनरल असंबेली में बोलेंगी. माना जा रहा है कि नवाज़ के कश्मीर राग का भारत मुंहतोड़ जवाब देगा. पिछले साल यूएन जनरल असेंबली में नवाज़ शरीफ़ ने कश्मीर मुद्दे पर चार सूत्रीय शांति पहल का प्रस्ताव रखा था जिसके जवाब में सुषमा स्वराज ने कहा था कि भारत को चार नहीं सिर्फ़ एक सूत्र चाहिए. पाकिस्तान आतंकवाद छोड़े और बैठकर बात करे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Nawaz Sharif, UNGA, नवाज़ शरीफ़, संयुक्त राष्ट्र जनरल असंबेली, जम्मू कश्मीर, Jammu Kashmir, पाकिस्तान, Pakistan