मुंबई:
मुंबई हमले के दोषी अजमल आमिर कसाब अब भारत के लिए बहुत महंगा साबित हो रहा है। उसकी गिरफ्तारी से अब तक 25 करोड़ रुपये उस पर खर्च हो चुके हैं। महाराष्ट्र विधानसभा में गृह मंत्री आरआर पाटिल ने कसाब पर खर्च हुए पैसे का ब्योरा पेश किया।
फिलहाल कसाब मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में कैद है। कसाब की सुरक्षा में लगी आईटीबीपी पर 19 करोड़, 5 करोड़ का बिल कसाब के बैरक का है जबकि कसाब की दवाइयों पर 28 हजार 66 रुपये और खाने पर 34 हजार 9 सौ 75 रुपये का खर्च हुए हैं।
फिलहाल कसाब मुंबई की ऑर्थर रोड जेल में कैद है। कसाब की सुरक्षा में लगी आईटीबीपी पर 19 करोड़, 5 करोड़ का बिल कसाब के बैरक का है जबकि कसाब की दवाइयों पर 28 हजार 66 रुपये और खाने पर 34 हजार 9 सौ 75 रुपये का खर्च हुए हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं