यह ख़बर 28 सितंबर, 2011 को प्रकाशित हुई थी

हाल जानने पहुंचे कपिल को लौटना पड़ा उल्टे पांव....

खास बातें

  • चांदनी महल इलाके में इमारत गिरने की की खबर सुनकर जब इलाके के सांसद कपिल सिब्बल वहां पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा।
New Delhi:

पुरानी दिल्ली के चांदनी महल इलाके में तीन मंजिला इमारत के गिरने से अब तक सात लोगों की मौत हो चुकी है। हादसे में 22 लोग घायल हैं जिसमें दो की हालत गंभीर है। ये हादसा रात करीब 8 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि इस इमारत में 19 परिवार रहते थे। लोगों का आरोप है कि इस बिल्डिंग के ठीक बगल में बनी इमारत को तोड़कर नई इमारत बनाई जा रही थी जिसकी वजह से हादसा हुआ। ये इमारत काफी पुरानी थी। फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है। हादसे में घायल लोगों को अस्पताल एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इमारत गिरने की की खबर सुनकर जब इलाके के सांसद कपिल सिब्बल वहां पहुंचे तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। लोगों ने सिब्बल को कार से उतरने ही नहीं दिया। सिब्बल को बिना किसी से मिले ही वहां से वापस लौटना पड़ा। लोगों ने उनके खिलाफ नारे भी लगाए हांलाकि बाद में वो एलएनजेपी अस्पताल गए जहां हादसे में घायल हुए लोगों को भर्ती किया गया है। सिब्बल ने कहा कि अगर जांच में बिल्डरों की गलती पाई गई तो उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com