विज्ञापन
This Article is From Jul 12, 2014

भूख हड़ताल से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए राजनीति में आया : अरविंद केजरीवाल

भूख हड़ताल से मुझे कोई फायदा नहीं हुआ इसलिए राजनीति में आया : अरविंद केजरीवाल
फाइल फोटो
नई दिल्ली:

आमरण अनशन पर बैठे शिक्षकों से अपनी हड़ताल खत्म करने का अनुरोध करते हुए आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने कहा कि भूख हड़ताल से उन्हें कोई लाभ नहीं मिला और इसी कारण वह आखिरकार राजनीति में आ गए।

विभिन्न सरकारी स्कूलों में कार्यरत 'ऑल गेस्ट टीचर्स एसोसिएशन' के कुछ शिक्षक करीब तीन सप्ताह से धरना पर बैठे हैं। इन्हें प्रतिदिन के हिसाब से पारिश्रमिक मिलता है।

हड़ताली शिक्षक करीब 10,200 शिक्षकों की सेवा के नवीनीकरण, योजना के तहत चयन में अधिकतम आयु सीमा को बढ़ाने और समूह के लिए निश्चित वेतन तय करने की मांग कर रहे हैं। इनमें से कुछ लोगों ने अपनी मांगे पूरी होने तक आमरण अनशन शुरू किया है।

केजरीवाल ने अनशन पर बैठे शिक्षकों से आज भेंट कर उन्हें अपना उपवास तोड़ने के लिए मनाने का प्रयास किया। शिक्षकों ने जब पूछा कि दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री उनके लिए क्या कर सकते हैं, केजरीवाल ने कहा कि वह उन सभी के साथ धरना पर बैठ सकते हैं, लेकिन इससे उनकी मांगे पूरी नहीं होंगी।

जंतर मंतर पर प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों से केजरीवाल ने कहा, 'भूख हड़ताल से आपको कोई लाभ नहीं होगा। अपने शरीर को कष्ट ना दें। मैंने यह काम 15 दिन तक किया था और उसके बाद मैंने अंतत: राजनीति में आने का फैसला किया।' उन्होंने कहा, 'ऐसा लगता है कि यहां बैठ कर आपको भाजपा सरकार से कोई लाभ नहीं मिलने वाला है। आप सभी उपराज्यपाल या मंत्री से मिलें।'

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
अरविंद केजरीवाल, आम आदमी पार्टी, आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल, भूख हड़ताल, आमरण अनशन पर बैठे शिक्षक, Arvind Kejirwal, AAP, Aam Aadmi Party, Hunger Strike