
जेट एयरवेज के विमान की आपातकालीन लैंडिंग
बेंगलुरू:
बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उस समय बुधवार सुबह अफ़रातफ़री मच गई जब एक विमान के इमरजेंसी लैंडिंग की तैयारी शुरू हुई। अचानक पूरा एयरपोर्ट और रनवे आपातकालीन सेवा से जुडी गाड़ियों के सायरन से गूंज उठा, तभी जेट एयरवेज का एक विमान लैंड करता हुआ दिखा।
हालांकि विमान बाहर से सन्तुलित दिख रहा था लेकिन जब यात्रियों को इस विमान से उतारा गया तो इसमें मौजूद चार यात्रियों को फर्स्ट एड देने की ज़रूरत पड़ी। इससे पता चला कि लैंडिंग से पहले विमान ने हिचकोले खाये जिससे इन यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
जेट एयरवेज का विमान 9W 2839 ने तक़रीबन 10 बजे मंगलौर के लिए उड़ान भरी। लेकिन 10 मिनट के बाद केबिन में धुआं उठता हुआ दिखा। विमान के कप्तान ने एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग के लिया आग्रह किया जोकि फ़ौरन मान लिया गया। उस वक़्त 3 विमान लैंड करने वाले थे और 5 टेक ऑफ। लैंड करने वाले विमानों को हवा में चक्कर लगाने को कहा गया जबकि टेक ऑफ रोक दिया गया।
तक़रीबन आधे घंटे बाद यानी 1052 मिनट पर एयरपोर्ट दोबारा खोला गया। इस विमान में 65 यात्री और 4 केबिन क्रू के सदस्य थे।
हालांकि विमान बाहर से सन्तुलित दिख रहा था लेकिन जब यात्रियों को इस विमान से उतारा गया तो इसमें मौजूद चार यात्रियों को फर्स्ट एड देने की ज़रूरत पड़ी। इससे पता चला कि लैंडिंग से पहले विमान ने हिचकोले खाये जिससे इन यात्रियों को मामूली चोटें आईं।
जेट एयरवेज का विमान 9W 2839 ने तक़रीबन 10 बजे मंगलौर के लिए उड़ान भरी। लेकिन 10 मिनट के बाद केबिन में धुआं उठता हुआ दिखा। विमान के कप्तान ने एटीसी से संपर्क कर इमरजेंसी लैंडिंग के लिया आग्रह किया जोकि फ़ौरन मान लिया गया। उस वक़्त 3 विमान लैंड करने वाले थे और 5 टेक ऑफ। लैंड करने वाले विमानों को हवा में चक्कर लगाने को कहा गया जबकि टेक ऑफ रोक दिया गया।
तक़रीबन आधे घंटे बाद यानी 1052 मिनट पर एयरपोर्ट दोबारा खोला गया। इस विमान में 65 यात्री और 4 केबिन क्रू के सदस्य थे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं