पटना:
बिहार में जेडीयू, आरजेडी और कांग्रेस ने 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उप-चुनाव के लिए तालमेल का औपचारिक ऐलान कर दिया है। आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में तीनों पार्टियों के प्रदेश अध्यक्ष ने तालमेल का ऐलान किया। जेडीयू परबत्ता, मोहनिया, जाले और हाजीपुर से चुनाव लड़ेगी।
आरजेडी को छपरा, राजनगर, बांका और मोइनुद्दीन नगर की सीट मिली है। बाकी दो सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे। इस दौरान जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि देश के मूड को देखते हुए यह गठबंधन बहुत जरूरी हो गया है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं