जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने फारुख अब्दुल्ला पर कसा तंज, बोले- कोई पूर्व मुख्यमंत्री जेल जाए और...

जम्मू-कश्मीर के पूर्व और गोवा के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के साथ वहां की जनता नहीं है.

जम्मू-कश्मीर के पूर्व राज्यपाल ने फारुख अब्दुल्ला पर कसा तंज, बोले- कोई पूर्व मुख्यमंत्री जेल जाए और...

फारुख अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री रह चुके हैं. (फाइल फोटो)

खास बातें

  • जम्मू-कश्मीर के राज्यपाल रह चुके हैं सत्यपाल मलिक
  • वर्तमान में गोवा के राज्यपाल हैं सत्यपाल मलिक
  • मलिक ने पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला पर कसा तंज
श्रीनगर:

जम्मू-कश्मीर के पूर्व और गोवा के मौजूदा राज्यपाल सत्यपाल मलिक (Satya Pal Malik) ने शनिवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) के पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला (Farooq Abdullah) के साथ वहां की जनता नहीं है. गोवा के राज्यपाल यहां एक निजी विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में भाग लेने आए थे. उन्होंने तंज भरे लहजे में कहा कि कोई पूर्व मुख्यमंत्री जेल में जाए और बाहर आहट भी न हो, तो आप समझ सकते हैं कि जनता कितनी साथ है. नई पार्टी के गठन से इन दो परिवारों का अधिपत्य खत्म हो जाएगा, जो कश्मीर के लिए या अच्छा है.

कार्यक्रम के बाद संवाददातओं से बातचीत में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) को देते हुए सत्यपाल मलिक ने कहा कि मोदी और शाह के अलावा कोई यह काम नहीं कर सकता था.

जम्मू-कश्मीर : 7 महीने बाद बेटे उमर अब्दुल्ला से मिलते ही भावुक हो गए फारुख अब्दुल्ला

कश्मीरी पंडितों पर सत्यपाल मलिक ने कहा कि सरकार उनके साथ है. उनके लिए जमीन चिह्नित कर ली गई है, लेकिन कश्मीरी पंडितों को जाकर बसना पड़ेगा. यहां दिल्ली में बैठकर बात करते रहने से ही काम नहीं चलेगा.

VIDEO: पूर्व मुख्यमंत्री फारुख अब्दुल्ला को PSA के तहत हिरासत में लिया गया

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com



(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)