जलबोर्ड की बैठक : दिल्ली में पानी हुआ महंगा

नई दिल्ली:

दिल्ली में 20 हज़ार लीटर से ज्यादा पानी का उपयोग करने वालों को 10 फीसदी ज्यादा पैसा देना होगा। हालांकि एक हज़ार लीटर पर महंगाई की मार करीब दो रुपये पड़ी है। लेकिन 20 हज़ार लीटर तक पानी की खपत करने वालों के लिए पानी का बिल महज चंद पैसे ही बढ़े हैं।

जलबोर्ड की बैठक में यह भी फैसला लिया गया है कि 31 करोड़ की लागत से करीब 250 टैंकर भी खरीदे जाएंगे ताकि झुग्गी-झोपड़ियों में पानी ज्यादा से ज्यादा पहुंचाया जा सके। यही नहीं सिंगापुर सरकार की मदद से पल्ला गांव में एक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी लगाया जा रहा है, जहां 40 एमजीडी पानी का ट्रीटमेंट किया जाएगा।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

साथ ही ये भी फैसला लिया गया है कि पानी के अवैध कनेक्शन को रेगुलराइज किया जाएगा। पहले इन कनेक्शन को रेगुलराइज करने के लिए 20 हजार रुपये लिया जाता था अब महज 3310 रुपये में रेगुलराइज करने की योजना है। साथ ही मार्च तक जिनका पानी का बिल बकाया है वो बिना लेट पेमेंट दिए अपने बकाए का भुगतान कर सकते हैं।