विज्ञापन
This Article is From Mar 07, 2020

महिला दिवस: ताजमहल समेत ASI के सभी स्मारकों में महिलाओं को 8 मार्च को मिलेगी फ्री इंट्री 

केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों को सभी भारतीय और विदेशी महिला आगंतुकों के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है.

महिला दिवस: ताजमहल समेत ASI के सभी स्मारकों में महिलाओं को 8 मार्च को मिलेगी फ्री इंट्री 
एएसआई ने आठ मार्च को टिकट लगने वाले स्मारकों में महिलाओं के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की (फाइल फोटो)
अमरावती/नई दिल्ली:

भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (ASI) ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस (International women's day) के अवसर पर देशभर में केंद्र द्वारा संरक्षित स्मारकों में महिला आगंतुकों के लिए नि:शुल्क प्रवेश की घोषणा की है. एएसआई ने सभी अधीक्षण पुरातत्वविदों और उप अधीक्षण पुरातत्वविदों को दिए अपने आदेश में कहा, ‘‘आठ मार्च, 2020 को केंद्र द्वारा संरक्षित सभी स्मारकों में महिला आगंतुकों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा.'' बेंगलुरू सर्कल के अधीक्षण पुरातत्वविद् शिवकांत वाजपेयी ने ‘पीटीआई भाषा' से जानकारी साझा करते हुए बताया कि भारत में एएसआई के महत्वपूर्ण स्मारकों में आगरा का ताजमहल, नई दिल्ली में कुतुब मीनार, लाल किला और पुराना किला शामिल हैं। वाजपेयी ने कहा, ‘‘कर्नाटक में, श्रीरंगपट्टनम, सोमनाथपुरा, बेंगलुरु में टीपू पैलेस और चित्रदुर्ग किले भी एएसआई द्वारा संरक्षित प्रमुख स्मारक हैं.''

वहीं, पीआईबी के मुताबिक, केंद्रीय संस्कृति और पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) प्रहलाद सिंह पटेल ने महिला दिवस के अवसर पर ताजमहल सहित सभी एएसआई संरक्षित टिकट स्मारकों को सभी भारतीय और विदेशी महिला आगंतुकों के लिए मुफ्त करने की घोषणा की है. पटेल ने कहा कि भारत में महिलाओं को सम्मान देने की एक महान परंपरा रही है और हम मानते हैं कि जहां महिलाओं को उचित सम्मान दिया जाता है, वहीं पर देवता भी निवास करते हैं और जहां महिलाओं को सम्मान नहीं मिलता है, वहां सभी कार्य निष्फल रहते हैं.

महिला की बात सुनकर भावुक हुए PM मोदी, बोलीं- मैंने ईश्वर को तो नहीं देखा, लेकिन मैंने आपको ईश्वर के रूप में देखा...

उन्होंने कहा कि यह संस्कृति मंत्रालय की ओर से विश्व की नारी शक्ति के लिए एक छोटा सा उपहार है. उन्होंने यह भी कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण अपने स्मारकों पर आने वाली महिलाओं की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध है.\

वीडियो: CRPF की महिला बाइकर्स की टीम ने पहली बार गणतंत्र दिवस पर दिखाएं जौहर

    

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: