यह ख़बर 10 फ़रवरी, 2012 को प्रकाशित हुई थी

ओडिसा : इंटरसेप्टर मिसाइल का सफल परीक्षण

खास बातें

  • ओडिशा स्थित एक रक्षा ठिकाने से एक बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल शत्रु की मिसाइलों के विरुद्ध रक्षा कवच मुहैया कराएगी।
भुवनेश्वर:

ओडिशा स्थित एक रक्षा ठिकाने से एक बैलिस्टिक इंटरसेप्टर मिसाइल का शुक्रवार को सफल परीक्षण किया गया। यह मिसाइल शत्रु की मिसाइलों के विरुद्ध रक्षा कवच मुहैया कराएगी। यह जानकारी एक वरिष्ठ रक्षा अधिकारी ने दी है।

स्वदेशी तकनीक से निर्मित आधुनिक हवाई रक्षा इंटरसेप्टर मिसाइल को यहां से लगभग 170 किलोमीटर दूर भद्रक जिले में धामरा के पास व्हीलर द्वीप से दागा गया। इंटरसेप्टर मिसाइल ने व्हीलर द्वीप से लगभग 70 किलोमीटर दूर बालासोर जिले के चांदीपुर स्थित एकीकृत परीक्षण केंद्र से दागी गई एक बैलिस्टिक मिसाइल को सफलतापूर्वक नष्ट कर दिया। यह बैलिस्टिक मिसाइल, पृथ्वी मिसाइल को रूपांतरित कर बनाई गई थी। परीक्षण केंद्र के निदेशक एसपी डाश ने कहा, "इंटरसेप्टर मिसाइल ने सीधे लक्ष्य को निशाना बनाया और उसे नष्ट कर दिया।"

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com