यमन में जारी गोलाबारी के बीच दूसरे भारतीय जत्थे को लेकर नौसेना का युद्धपोत 'सुमित्रा' आज दोपहर डेढ़ बजे जिबूती पहुंचेगा। इससे पहले गुरुवार को 'सुमित्रा' यमन के बंदरगाह अल होदेदा से 306 भारतीय को लेकर रवाना हुई। कई घंटों के इंतजार के बाद इस युद्धपोत को होदेदा से भारतीयों को लाने की इजाजत मिली।
जिबूती से इन भारतीयों को हवाई मार्ग के जरिये देश लाया जाएगा। वहां फंसे करीब तीन हजार भारतीयों को निकालने के लिए नौसेना और वायुसेना के अभियान ऑपरेशन राहत के तहत युद्धपोत मुंबई तरकश के साथ दो यात्री जहाज कवराती और कोरल भी जिबूती पहुंचने वाले हैं। यमन का हवाई अड्डा बंद होने की वजह से भारतीयों को निकालने में काफी दिक्कत आ रही है।
इससे पहले 'सुमित्रा' ने जिन 350 पहले यात्रियों को यमन से निकाला था, उनको लेकर वायुसेना का विमान मुंबई और कोच्चि पहुंच चुका है। इन यात्रियों ने बताया कि वहां हालात बहुत खराब हैं और सभी लोग बाहर निकलना चाह रहे हैं।
नौसेना के प्रवक्ता कैप्टन डीके शर्मा ने कहा कि सेना की कोशिश हर फंसे भारतीय को सुरक्षित निकालने की है और जब तक सब लोग निकल नहीं जाते तब तक ऑपरेशन राहत जारी रहेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं