स्टार इंडिया के पूर्व चीफ पीटर मुखर्जी बोले, 'हैरान हूं कि वह मेरी पत्नी की बेटी है, बहन नहीं!'

स्टार इंडिया के पूर्व चीफ पीटर मुखर्जी बोले, 'हैरान हूं कि वह मेरी पत्नी की बेटी है, बहन नहीं!'

पीटर मुखर्जी के साथ इंद्राणी मुखर्जी (फाइल फोटो)

मुंबई:

स्टार इंडिया के पूर्व प्रमुख पीटर मुखर्जी की पत्नी इंद्राणी मुखर्जी को मुंबई में मंगलवार यानी आज अरेस्ट कर लिया गया। उन पर तीन साल पहले अपनी बेटी की हत्या का आरोप है। वैसे शुरुआती जांच में माना जा रहा था कि शीना बोरा इंद्राणी की बहन हैं। पीटर मुखर्जी का कहना है, 'मैं यह जानकर हैरान हूं कि जिस महिला की हत्या हुई है, वह मेरी पत्नी की बेटी है, बहन नहीं।'

पीटर मुखर्जी ने NDTV से बातचीत में क्या कहा, पढ़ें सिलसिलेवार:

- ऐसा महसूस हो रहा है कि मुझे मेरी ही शादी से जुड़ी इन बड़ी बातों से अनभिज्ञ रखा गया।

-  इंद्राणी और काफी हद तक मैं भी शीना की मेरे बेटे के साथ रिलेशनशिप से नाखुश थे। लेकिन, वे दोनों बालिग हैं....

- मुझे इंद्राणी ने कहा था कि शीना को अमेरिका भेजा जा रहा है और इस बात से रिलीफ मिला।

- मैं हर तरह का सहयोग पुलिस को देने के लिए उपलब्ध हूं।

- मैं कल रात हुई उसकी गिरफ्तारी से पूरी तरह से भौंचक्का हूं

शीना बोरा की साल 2012 में हत्या कर दी गई थी और पुलिस सूत्रों के मुताबिक उसके शव को मुंबई से करीब 84 किलोमीटर दूर रायगढ़ के जंगलों में फेंक दिया गया था। इंद्राणी मुखर्जी ने उसके शव को ठिकाने लगाने में मदद की थी। उन्हें 31 अगस्त तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया गया है। उनका  लेपटॉप और मोबाइल जब्त कर लिया गया है।

एक गुप्त सूचना के आधार पर इंद्राणी मुखर्जी के ड्राइवर को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था, और उसने कथित रूप से इस हत्याकांड में इंद्राणी की भूमिका का खुलासा किया। ड्राइवर ने वह जगह भी दिखाई, जहां संभवत: शव हो सकता था।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

दो दिन की पूछताछ में ड्राइवर ने कथित रूप से पुलिस को बताया कि बहनों के बीच प्रॉपर्टी या पैसों को लेकर कोई विवाद था। मंगलवार को गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने इंद्राणी से कई घंटे तक पूछताछ की थी।