
भारतीय सेना ने PoK में 5 से 7 आतंकी कैंपों को बनाया निशाना : सूत्र (फाइल फोटो)
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सेना : बीती रात एलओसी पर आतंकी गुटों के ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया
सूत्रों के हवाले से खबर है कि सेना ने यह सर्जिकल स्ट्राइक्स PoK में किए
मुख्यरूप से 5 - 7 आतंकी कैम्पों को निशाना बनाया गया था
--- --- --- ----
LoC पर आतंकी ठिकानों पर सर्जिकल हमला किया, पाक को पहले ही बता दिया था : DGMO
पाक सेना का भारत के सर्जिकल हमले से इनकार, कहा-फायरिंग में हमारे दो जवान मारे गए
सेना का खुलासा, पाक इलाके में सर्जिकल हमले के दौरान कई आतंकी मारे गए : खास बातें
--- --- --- ----
सेना के सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन के दौरान भारतीय सेना ने हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल किया. इतना ही नहीं, भारतीय सेना, नियंत्रण रेखा के पार पाक इलाके में तीन किलोमीटर भीतर तक भी गई. एलओसी पर मौजूद सात लॉन्चपैड खत्म किए गए. इस ऑपरेशन में कई आतंकवादी मारे गए हैं. ऑपरेशन को बारामूला, राजौरी और कुपवाड़ा में तैनात सेना की 19, 25 और 28 डिविज़न्स के जवानों ने अंजाम दिया है. सुबह अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सूज़न राइस ने अजित डोभाल से इस बारे में भी बातचीत की है. ये हमले आतंकवादियों की मौजूदगी की पुख़्ता सूचना होने पर किए गए.
लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने बताया कि प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पाकिस्तान को इस सर्जिकल हमले की जानकारी पहले ही दे दी गई थी. लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह ने कहा, "भारत नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार से आतंकवादियों को देश में घुसने और हमला करने की इजाजत नहीं दे सकता." उन्होंने कहा, "मैंने पाकिस्तान के डीजीएमओ से बात की और हमें उम्मीद है कि पाकिस्तान सेना आतंकवाद को समाप्त करने के लिए हमारे साथ सहयोग करेगी. ये हमले विश्वसनीय सूचना के आधार पर किए गए. फिलहाल आगे ऐसे और हमले करने की योजना नहीं है."
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
PoK, पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके), जम्मू एवं कश्मीर, Jammu Kashmir, उरी हमला, Uri Attack, लेफ्टिनेंट जनरल रणबीर सिंह