विज्ञापन
This Article is From Apr 22, 2013

लद्दाख में चीनी घुसपैठ पर बोले रक्षामंत्री एंटनी, देशहित में उठाएंगे हर कदम

नई दिल्ली: चीनी सेना और भारतीय सेना के बीच में उत्तरी लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी क्षेत्र में जारी तनाव आज छठे दिन भी बरकरार है। भारतीय सेना की ओर से इस तनाव को कम करने के लिए प्रयास जारी हैं।

इस मामले पर रक्षामंत्री एके एंटनी ने कहा कि भारत अपने हितों की रक्षा के लिए हर कदम उठाएगा।

करीब एक हफ्ते से जारी इस गतिरोध पर जानकारों का मानना है कि चीनी सेना अंतत: यहां से वापस चली जाएंगी लेकिन सीमा विवाद पर बातचीत के दौरान चीन इस क्षेत्र पर अपना कब्जा बताने का प्रयास करेगा।

सूत्रों ने एनडीटीवी को बताया है कि 15-20 चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में अपने टेंट लगाकर लगातार वहीं रह रहे हैं। भारतीय सेना ने भी लगभग इतनी ही संख्या में अपने सैनिकों को कुछ ही दूरी पर तैनात कर दिया है।

बता दें कि भारत की ओर से इस मुद्दे पर वार्ता के लिए आग्रह किया गया है लेकिन चीन की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है।

पिछले हफ्ते, भारत की ओर से एक ब्रिगेडियर और चीन की ओर से एक कर्नल के बीच वार्ता हुई थी जो विफल हो गई थी। सूत्रों का कहना है कि चीन सेना के कर्नल ने हेडक्वार्टर से बातचीत करने की बात कही और मामला आगे खींचा जा रहा है।

सूत्र बता रहे हैं कि विदेश मंत्रालय के साथ साथ सीमा मुद्दे से जुड़े विभाग के अधिकारी चीन के साथ इस मुद्दे के समाधान के लिए चर्चा कर रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि पिछले कुछ महीनों में भारत और चीन ने यह तय किया था कि इस तरह के मुद्दों को सुलझाने के लिए कोई प्रक्रिया बना ली जाए, लेकिन अभी तक कुछ ठोस नहीं किया जा सका है। दोनों देशों के बीच चार हजार किलोमीटर लंबी सीमा हमेशा से विवादों में रही है। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल पर दोनों देशों का अपना-अपना मत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
भारत-चीन, सीमा विवाद, लद्दाख, चीनी घुसपैठ, India China Border, Border Dispute, Laddakh, Chinese Incursion
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com