विज्ञापन
This Article is From Jan 25, 2016

वियतनाम में सैटेलाइट ट्रैकिंग सेंटर बनाएगा भारत, चीन पर नज़र रखना होगा मुमकिन

वियतनाम में सैटेलाइट ट्रैकिंग सेंटर बनाएगा भारत, चीन पर नज़र रखना होगा मुमकिन
GSLV-D6 blasts off carrying a satellite at Sriharikota, August 27, 2015. (Reuters)
नई दिल्ली: भारत जल्द ही दक्षिणी वियतनाम में सैटेलाइट ट्रैकिंग और इमेजिंग सेंटर स्थापित करेगा, जिसकी बदौलत भारत के पृथ्वी पर नज़र रखने वाले उपग्रहों (भारतीय अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइटों) से खींची गई उन तस्वीरों तक वियतनाम की भी पहुंच हो जाएगी, जिनकी जद में चीन तथा दक्षिणी चीन सागर समेत सारा इलाका आता है। यह जानकारी सरकारी अधिकारियों ने दी है।

माना जा रहा है कि इस कदम से चीन को परेशानी हो सकती है, लेकिन इससे भारत और वियतनाम के संबंध गहरे होंगे, और गौरतलब है कि दोनों ही देशों के लंबे समय से चीन के साथ सीमा विवाद चल रहे हैं।

सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है तस्वीरों का इस्तेमाल : रक्षा विशेषज्ञ
हालांकि अर्थ ऑब्ज़र्वेशन सैटेलाइटों में कृषि, वैज्ञानिक तथा पर्यावरण से जुड़ी एप्लीकेशन होती हैं, और इसे नागरिक उपकरण कहा गया है, लेकिन रक्षा विशेषज्ञों के अनुसार उन्नत इमेजिंग तकनीक की वजह से तस्वीरों का इस्तेमाल सैन्य उद्देश्यों के लिए भी किया जा सकता है।

अधिकारियों के मुताबिक, विवादित दक्षिणी चीन सागर को लेकर चीन के साथ बढ़ते तनाव की वजह से वियतनाम काफी समय से खुफिया जानकारी पाने, निगरानी करने तथा टोह लेने की उन्नत तकनीकों को पाने की कोशिश करता रहा है।

यह भारत और वियतनाम के लिए फायदे की स्थिति : कॉलिन कोह
सिंगापुर के एस. राजरत्नम स्कूल ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज़ में मरीन सिक्योरिटी एक्सपर्ट कॉलिन कोह का कहना है, "सैन्य नजरिये से देखें, तो यह कदम काफी महत्वपूर्ण है... यह दोनों देशों (भारत और वियतनाम) के लिए फायदे की स्थिति है, क्योंकि जहां एक ओर इस कदम से वियतनाम को अपनी कमज़ोरियां दूर करने में मदद मिलेगी, वहीं भारत की पहुंच भी बढ़ जाएगी..."

अधिकारियों के अनुसार, भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संस्थान (Indian Space Research Organisation - इसरो - ISRO) इस सैटेलाइट ट्रैकिंग तथा डेटा रिसेप्शन सेंटर का खर्च वहन करेगा, और इसे हो ची मिन्ह शहर में स्थापित किया जाएगा। इसकी मदद से भारतीय उपग्रहों के प्रक्षेपण (लॉन्च) पर भी निगरानी रखी जा सकेगी। मीडिया के अनुसार इसमें लगभग दो करोड़ 30 लाख अमेरिकी डॉलर का खर्चा होगा।

"बढ़ जाएगी भारत की क्षमता"
54 साल से अंतरिक्ष में अनुसंधानरत भारत का कार्यक्रम इस समय ज़ोर पकड़े हुए है, और हर महीने वह कम से कम एक उपग्रह लॉन्च कर रहा है। उसके ग्राउंड स्टेशन अंडमान एवं निकोबार द्वीप समूह के अलावा ब्रूनेई, पूर्वी इंडोनेशिया के बियाक तथा मॉरीशस में भी हैं, जिनके जरिये वह लॉन्च के शुरुआती चरणों में उपग्रहों पर नज़र रख सकता है। इसरो के प्रवक्ता देवीप्रसाद कार्णिक का कहना है कि वियतनाम में स्थापित होने वाले सेंटर के बाद यह क्षमता बढ़ जाएगी।
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com