
भारतीय सेना (फाइल फोटो)
नई दिल्ली:
जम्मू-कश्मीर से लगी नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना द्वारा भारतीय सेना को निशाना बनाने के लिए इस्तेमाल किए गए अमेरिका निर्मित एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (एटीजीएम) का मामला भारत अमेरिका के ट्रंप प्रशासन के समक्ष उठाएगा. रक्षा मंत्रालय के सूत्रों से यह जानकारी मिली है.
शोपियां मुठभेड़ केस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना के एक दल पर एटीजीएम का इस्तेमाल किया था. इस गोलाबारी में भारतीय सेना के कैप्टन समेत चार सैनिक शहीद हो गए थे.
सेना सूत्रों ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना ने 120 मिमी मोर्टार और एटीजीएम का इस्तेमाल राजौरी में हमले के दौरान किया था. सूत्रों ने बताया है कि वैसे पाकिस्तान सामान्य तौर पर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा चौकियों को लक्षित करने के लिए 80 मिमी मोर्टार का इस्तेमाल करता है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे रणनीतिक संबंधों के बीच पाकिस्तान द्वारा अमेरिका निर्मित एटीजीएम का इस्तेमाल करने से सुरक्षा प्रतिष्ठान चिंतित हैं.
VIDEO: पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में सैन्य अधिकारी सहित 3 जवान शहीद
सूत्र ने बताया, “ हम लोग इस मामले को उनके (अमेरिका के) समक्ष उठाने जा रहे हैं.” (इनपुट भाषा से)
शोपियां मुठभेड़ केस मामले में सुप्रीम कोर्ट जल्द सुनवाई को तैयार
सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने पिछले रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी के दौरान भारतीय सेना के एक दल पर एटीजीएम का इस्तेमाल किया था. इस गोलाबारी में भारतीय सेना के कैप्टन समेत चार सैनिक शहीद हो गए थे.
सेना सूत्रों ने बताया था कि पाकिस्तानी सेना ने 120 मिमी मोर्टार और एटीजीएम का इस्तेमाल राजौरी में हमले के दौरान किया था. सूत्रों ने बताया है कि वैसे पाकिस्तान सामान्य तौर पर नियंत्रण रेखा पर भारतीय सीमा चौकियों को लक्षित करने के लिए 80 मिमी मोर्टार का इस्तेमाल करता है. भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ रहे रणनीतिक संबंधों के बीच पाकिस्तान द्वारा अमेरिका निर्मित एटीजीएम का इस्तेमाल करने से सुरक्षा प्रतिष्ठान चिंतित हैं.
VIDEO: पाकिस्तान की ओर से हो रही गोलीबारी में सैन्य अधिकारी सहित 3 जवान शहीद
सूत्र ने बताया, “ हम लोग इस मामले को उनके (अमेरिका के) समक्ष उठाने जा रहे हैं.” (इनपुट भाषा से)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं