विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2015

भारत की जेलों में बंद मछुआरों से मिल सकेंगे अन्य देशों के महावाणिज्यदूतावास के अधिकारी

भारत की जेलों में बंद मछुआरों से मिल सकेंगे अन्य देशों के महावाणिज्यदूतावास के अधिकारी
पीएम नरेंद्र मोदी और नवाज शरीफ (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: ‘सद्भावना प्रयासों’के तहत सप्ताहांत में 88 पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करने की घोषणा के एक दिन बाद भारत ने आज कहा कि वह जेल में बंद पाकिस्तान और अन्य देशों के मछुआरों की पहचान पता करने के लिए विभिन्न देशों के महावाणिज्यदूतावास के अधिकारियों को जेलों में जाने की अनुमति देगा। गृह मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि सरकार पाकिस्तान और अन्य देशों के अधिकारियों को जेलों में जाने की अनुमति देगी ताकि वहां बंद मछुआरों की पहचान की जा सके और उनकी राष्ट्रीयता का पता लगाया जा सके।

सरकार ने ऐसे समय पर यह बात कही है जब एक ही दिन पहले नई दिल्ली ने घोषणा की थी कि वह सद्भावना दिखाते हुए सप्ताहांत में 88 पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को इस सप्ताह की शुरुआत में इस फैसले के बारे में बताया था।

भारत ने 88 पाकिस्तानी मछुआरों की रिहाई के निर्णय के बारे में यहां उनके उच्चायोग को बता दिया है और वह उनके ‘‘निकासी दस्तावेजों’’ का इंतजार कर रहा है।

पाकिस्तान ने भी गुरुवार को घोषणा की थी कि वह कराची की एक जेल में बंद 113 भारतीय मछुआरों को सद्भावना दिखाते हुए रिहा करेगा। उन्हें बाघा बार्डर पर भारतीय अधिकारियों को सौंपे जाने की उम्मीद है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने पाकिस्तानी समकक्ष नवाज शरीफ को गत मंगलवार को फोन करके उन्हें रमजान की बधाई दी थी और इस मुकद्दस मौके पर पाकिस्तानी मछुआरों को रिहा करने के निर्णय की जानकारी दी थी। मोदी ने शरीफ को निर्णय की सूचना देते हुए कहा था,  रिहा किए गए मछुआरे इस पावन महीने में अपने परिवार के साथ होंगे। उन्होंने यह भी कहा था कि भारत और पाकिस्तान के बीच ‘शांतिपूर्ण’ और ‘मित्रवत’ द्विपक्षीय संबंधों की आवश्यकता है।

प्रधानमंत्री मोदी की ढाका की हालिया यात्रा में पाकिस्तान को लेकर की गई गंभीर टिप्पणियों और म्यांमा में भारत की सैन्य कार्रवाई के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच वाक युद्ध छिड़ गया था। इस बीच भारत ने सद्भावना दिखाते हुए यह कदम उठाया है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
पाकिस्तान, पाकिस्तान जेल, जेल में कैद मछुआरे, मछुआरे, भारत की जेल, Pakistan, Pakistan Jail, Fishermen In Jail
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com