पूर्वोत्तर राज्यों की यात्रा से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को कहा कि सरकार क्षेत्र की क्षमता का आकलन करने और उसके विकास की गति तेज करने के लिए प्रतिबद्ध है क्योंकि क्षेत्र के विकास के बगैर भारत का विकास नहीं हो सकता।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘‘मैं असम, मणिपुर, त्रिपुरा और नगालैंड जाऊंगा और विभिन्न कार्यक्रमों में हिस्सा लूंगा जो मुझे समाज के सभी तबकों से जोड़ेगा। मैं वहां जाने और लोगों से बातचीत के लिए बहुत उत्सुक हूं।’’
प्रधानमंत्री ने कहा कि समृद्ध प्राकृतिक संसाधन और युवाओं की प्रतिभा विकास यात्रा में पूर्वोत्तर को महत्वपूर्ण भूमिका निभाने की क्षमता प्रदान करते हैं।
मोदी ने कहा, ‘‘भारत उस वक्त तक विकसित नहीं होगा, जब तक पूर्वोत्तर विकसित नहीं होता। हम पूर्वोत्तर की क्षमता विकसित करने और उसकी विकास प्रक्रिया तेज करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’’
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं