यह ख़बर 27 मार्च, 2013 को प्रकाशित हुई थी

केजरीवाल के अनशन का आज पांचवां दिन

खास बातें

  • दिल्ली में बिजली और पानी के ‘बढ़े हुए’ बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया और उनकी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल की हालत बिगड़ गई है।
नई दिल्ली:

दिल्ली में बिजली और पानी के ‘बढ़े हुए’ बिल के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का अनिश्चितकालीन अनशन बुधवार को पांचवें दिन में प्रवेश कर गया और उनकी पार्टी का कहना है कि केजरीवाल की हालत बिगड़ गई है।

पार्टी ने एक बयान में कहा है कि केजरीवाल का स्वास्थ बिगड़ता जा रहा है। चिकित्सा दल का कहना है कि उनका रक्तचाप 114/70 और नब्ज 74 तथा शर्करा की मात्रा 108 है। उनका वजन भी 65 किलोग्राम से घटकर 59.5 किलोग्राम हो गया है। उनके मूत्र में कीटोन की मात्रा 4प्लस है।

आम आदमी पार्टी ने कहा कि बिजली और पानी की ‘बढ़े हुए’ बिल का भुगतान नहीं करने का संकल्प लेने वाले पत्र पर कल 82,726 लोगों ने हस्ताक्षर किए। हस्ताक्षर करने वालों की संख्या अब 2.69 लाख हो गई है।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

बयान में कहा गया है कि हस्ताक्षर वाले पत्रों को जल्द ही मुख्यमंत्री शीला दीक्षित को सौंपा जाएगा।