विज्ञापन
This Article is From Nov 17, 2021

महाराष्ट्र, आंध्र और तेलंगाना में आयकर छापे, 275 करोड़ रुपये का कालाधन मिला: CBDT

आयकर विभाग ने पुणे के एक खनन यंत्र और भारी मशीनरी बनाने वाले एक कारोबारी समूह के यहां छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया

महाराष्ट्र, आंध्र और तेलंगाना में आयकर छापे, 275 करोड़ रुपये का कालाधन मिला: CBDT
प्रतीकात्मक फोटो.
नई दिल्ली:

आयकर विभाग ने महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में अलग-अलग स्थानों पर छापे मारकर 275 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया है. केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) ने मंगलवार को दावा किया कि आयकर विभाग ने पुणे स्थित एक खनन यंत्र और क्रेन जैसी भारी मशीनरी बनाने वाले एक कारोबारी समूह के यहां छापे में 200 करोड़ रुपये से अधिक की अघोषित आय का पता लगाया है. 

इसके तहत 11 नवंबर को सात शहरों में 25 जगहों पर छापेमारी की गई. सीबीडीटी ने कहा कि इसके अलावा आयकर विभाग ने आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में स्थित तीन अलग-अलग रियल एस्टेट कारोबारी समूहों पर छापेमारी के बाद 75 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया. 

यह छापेमारी 10 नवंबर को विशाखापत्तनम, हैदराबाद, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में 30 स्थानों पर की गई.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डार्क मोड/लाइट मोड पर जाएं
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com