बेंगलुरु में छह साल की बच्ची से रेप के मामले में दो जिम इंस्ट्रक्टर गिरफ्तार किए गए हैं। पिछले हफ्ते स्केटिंग इंस्ट्रक्टर मुस्तफा को गिरफ्तार किया गया था। उसके लैपटोप और मोबाइल से बच्चों की अश्लील फिल्में भी मिली थीं, जिसके बाद अभिभावकों ने स्कूल पर आरोप लगाया था कि वह अपने स्टाफ की पृष्ठभूमि की सही तरह से जांच नहीं करता।
वैसे, 32 साल के मुस्तफा को 2011 में भी एक स्कूल से 'दुर्व्यवहार' के कारण निकाल दिया गया था, जब उसने लड़कियों को गलत तरीके से छूने को लेकर दी गई चेतावनी को नजरअंदाज किया।
गौरतलब है कि दोषियों को पकड़ने और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई में होने वाली देरी की व्यापक स्तर पर आलोचना हुई। इसके बाद से शहर में और अन्य जगहों पर विरोध प्रदर्शन हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं