विज्ञापन
This Article is From Jul 21, 2014

बिहार विधानसभा की दस सीटों पर होने वाला उपचुनाव राजद के साथ मिलकर लड़ेगी जेडीयू

बिहार विधानसभा की दस सीटों पर होने वाला उपचुनाव राजद के साथ मिलकर लड़ेगी जेडीयू
फाइल फोटो
पटना:

सत्ताधारी पार्टी जदयू ने बिहार विधानसभा की दस सीटों पर अगले महीने होने वाला उपचुनाव राजद के साथ तालमेल कर लड़ने का निर्णय लिया है।

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह की उपस्थिति में आज हुई पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक के बाद मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि हम लोगों ने राजद के साथ मिलकर उपचुनाव लड़ने का निर्णय लिया है। हम भाजपा को रोकने के लिए हर कदम उठाएंगे और जरूरत पड़ने पर इसके लिए किसी के साथ जाने को तैयार हैं।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने साफ किया कि यह गठबंधन नहीं, बल्कि उनकी पार्टी उपचुनाव राजद के साथ केवल सीटों का तालमेल कर लड़ेगी और सीटों के तालमेल को लेकर अगले कुछ दिनों में दोनों दलों के नेतृत्व के बीच चर्चा होगी। उन्होंने कहा कि इन दोनों दलों के बीच गठबंधन को लेकर उचित समय पर वार्ता होगी।

हाल में संपन्न लोकसभा चुनाव में भारी विजय हासिल करने वाली भाजपा के बारे में सिंह ने कहा कि यह उपचुनाव उसके लिए लिटमस टेस्ट होगा। उन्होंने कहा कि हाल में लोकसभा चुनाव में जीत के बाद ये लोग जितना दावा कर रहे हैं, इस उपचुनाव में उनकी कलई खुल जाएगी और हम लोग भारी बहुमत से सभी सीटों पर जीतेंगे।

निर्वाचन आयोग ने कल बिहार की दस विधानसभा सीटों नरकटियागंज, राजनगर, जाले, छपरा, हाजीपुर, मोहिउदीननगर, परबत्ता, भागलपुर, बांका और मोहनिया पर आगामी 21 अगस्त को उपचुनाव कराए जाने की घोषणा की थी। इन सीटों में से छह पर भाजपा, तीन राजद और एक जदयू के पास थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com