
प्रतीकात्मक तस्वीर
बेंगलुरू के बैटनारायणपुरा ट्रैफिक पुलिस स्टेशन से जुड़े सब इंस्पेक्टर गोपाल कृष्ण अपने सहयोगियों के साथ ट्रैफिक का संचालन कर रहे थे तभी उन्होंने देखा कि अचानक एक महिला सड़क पर गिर पड़ी है। गोपालकृष्ण फौरन मदद को दौड़े और नज़दीक जाने पर पता चला की महिला प्रसव पीढ़ा से तड़प रही थी। उन्होंने फौरन एम्बुलेंस के लिए वायरलेस पर कंट्रोल रूम को संदेश भेजा लेकिन महिला की हालत बिगड़ने लगी।
ऐसे में गोपाल कृष्ण, वहां मौजूद महिला सफाई कर्मचारियों की मदद से उस महिला को सड़क के किनारे एक फ्लाईओवर के नीचे साफ-सुथरे और सुरक्षित जगह पर ले गए। हालांकि फ्लाईओवर के नीचे आने से पहले ही उस महिला ने एक बच्चे को जन्म दे दिया था, इसी बीच एम्बुलेंस वहा पहुंच गई।
महिला को नवजात शिशु के साथ फौरन वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल दोनों का स्वास्थ्य बेहतर है। इधर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को सब इंस्पेक्टर गोपालकृष्ण को इस कदम के लिए बधाई दी और कहा की मानवता से भरे इस कदम से डिपार्टमेंट के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा।

सब इंस्पेक्टर गोपालकृष्ण
महिला को नवजात शिशु के साथ फौरन वाणी विलास अस्पताल में भर्ती कराया गया, फिलहाल दोनों का स्वास्थ्य बेहतर है। इधर कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने शनिवार को सब इंस्पेक्टर गोपालकृष्ण को इस कदम के लिए बधाई दी और कहा की मानवता से भरे इस कदम से डिपार्टमेंट के प्रति लोगों का विश्वास बढ़ेगा।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बेंगलुरू, सड़क के किनारे दिया जन्म, सब इंस्पेक्टर गोपाल कृष्णा, Bengaluru, Sun Inspector Gopal Krishna, Woman Gave Birth Near Flyover