विज्ञापन
This Article is From Jul 06, 2014

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने तंबाकू उत्पादों पर 50 फीसदी वैट लगाने की अपील की

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने तंबाकू उत्पादों पर 50 फीसदी वैट लगाने की अपील की
हर्षवर्धन की फाइल तस्वीर
नई दिल्ली:

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों को चिट्ठी लिखकर तंबाकू उत्पादों पर कम से कम 50 फीसदी वैट लगाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने एक टैक्स पॉलिसी भी विकसित करने को कहा है, जिसके तहत तंबाकू उत्पाद कम दाम पर लोगों को उपलब्ध न हो।

इससे पहले, हर्षवर्धन ने वित्त मंत्री अरुण जेटली से इस बजट में तंबाकू उत्पादों को महंगा करने का अनुरोध किया था, जिससे तंबाकू सेवन करने वालों की संख्या में कमी आ सके।

स्वास्थ्य मंत्री के मुताबिक देश में तंबाकू सेवन की वजह से हर साल काफी संख्या में लोगों की मौत होती है या फिर वे गंभीर बीमारियों के शिकार होते हैं, ऐसे में तंबाकू उत्पादों की बिक्री को कम करने की सख्त जरूरत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
तंबाकू उत्पाद, सिगरेट, हर्षवर्धन, स्वास्थ्य मंत्री, आम बजट, Tobacco Products, VAT, Harsh Vardhan, Union Budget
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com