विज्ञापन
This Article is From Apr 09, 2016

अमिताभ ने माना आईटी विभाग की मेरे खिलाफ जांच जारी, बोले-सहयोग करूंगा

अमिताभ ने माना आईटी विभाग की मेरे खिलाफ जांच जारी, बोले-सहयोग करूंगा
अमिताभ बच्चन (प्रतीकात्मक फोटो)
मुंबई: अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि वह देश के कानून के पाबंद नागरिक हैं और आयकर विभाग के साथ सहयोग कर रहे हैं।

एक अखबार के लेख के संदर्भ में उन्होंने यहां एक बयान में कहा, ‘‘मैं कहना चाहता हूं कि लेख में मुझसे जुड़े एक मामले को उठाया गया है जिस पर आयकर और प्रवर्तन विभाग पिछले छह-सात साल से जांच कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैंने उनके भेजे सवालों और नोटिसों के गंभीरता से जवाब दिये। मैं देश के कानून का पाबंद नागरिक हूं।’’ बिग बी ने पनामा में एक कंपनी में शामिल होने की बात से एक बार फिर इनकार किया।

उन्होंने कहा, ‘‘मैं पनामा पेपर्स की खबरों पर दोहराना चाहता हूं कि मैं चार कंपनियों के बोर्ड में निदेशक नहीं रहा हूं जैसा कि पहले एक रिपोर्ट में आया था।’’ 73 वर्षीय अभिनेता ने कहा, ‘‘मुझे खुशी है कि भारत सरकार ने इस मुद्दे पर पूरी तरह जांच शुरू कराई है। जिसके लिए मैं खुद जानना चाहता हूं कि इन चार कंपनियों के सिलसिले में मेरा नाम कैसे आया।’’

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Panama Leaks, पनामा लीक्स, अमिताभ बच्चन, Amitabh Bachchan, इनकम टैक्स, Income Tax