
अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर चीन की नजर है और वह इसे दक्षिणी तिब्बत कहता है
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
चीन के पूर्व शीर्ष अधिकारी ने इशारों में कही बात
अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर चीन की है नजर
उसके बदले अक्साई चिन क्षेत्र में दे सकता है रियायत
उल्लेखनीय है कि दाई बिंगुओ करीब एक दशक से भी अधिक समय तक भारत-चीन सीमा विवाद के निराकरण के लिए चीन की विशेष प्रतिनिधि वार्ता के मुखिया थे. वह 2013 में रिटायर हो चुके हैं लेकिन उनको अभी भी चीन सरकार का करीबी माना जाता है.
दरअसल दाई बिंगुओ ने इशारों में बीजिंग के एक प्रमुख अखबार को इंटरव्यू देने के दौरान कहा कि यदि भारत पूर्वी सीमा पर चीन की चिंताओं का ख्याल रखेगा तो बदले में चीन भी भारत की चिंताओं के बारे में जरूर काम करेगा. इस इंटरव्यू में दाई ने यह भी कहा कि सीमा विवाद के अभी तक जारी रखने का सबसे बड़ा कारण यह है कि चीन की वाजिब मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया गया है.
दरअसल अरुणाचल प्रदेश के तवांग पर चीन की नजर है और वह इसे दक्षिणी तिब्बत कहता है क्योंकि 15वीं शताब्दी के दलाई लामा का यहां जन्म हुआ था. हालांकि यह भी सही है कि कई कारणों से तवांग का आदान-प्रदान भारत के लिए किसी भी कीमत पर आसान नहीं होगा. दरअसल यहां पर तवांग मठ स्थित है जोकि भारत समेत तिब्बत के बौद्ध धर्म के अनुयायियों के लिए खासा महत्व रखता है.
दूसरी खास बात यह है कि तवांग के लोग भारत से गहरी आत्मीयता का नाता रखते हैं. वहां बड़ी संख्या में लोग हिंदी बोलते हैं और जय हिंद एवं भारत माता की जय बोलने में गर्व का अनुभव करते हैं. इस आधार पर विश्लेषकों का कहना है कि भारत तवांग को कभी नहीं छोड़ेगा.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
भारत-चीन सीमा विवाद, India-China Border Dispute, तवांग, Arunachal Pradesh, Tawang, अरुणाचल प्रदेश, अक्साई चिन, Aksai Chin, चीन, China