कोरोना वायरस (Coronavirus) महामारी के बीच देशभर में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं समेत कुछ अन्य परीक्षाएं आयोजित करने की तैयारी चल रही है. विभिन्न राजनीतिक दल इसे लेकर विरोध कर रहे हैं. आरजेडी नेता और बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने कोरोना संकट के बीच परीक्षाएं आयोजित की जाने की आलोचना करते हुए कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच परीक्षाएं आयोजित करने को लेकर दिखाई जा रही जल्द महंगी साबित होगी.
तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को अपने ट्वीट में लिखा, "केंद्र सरकार, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), यूजीसी और आईआईटी दिल्ली को देश के युवाओं और छात्रों की चिंता को देखते हुए मानवीय रुख अपनाना चाहिए! COVID के बढ़ते मामलों के बीच एग्जाम आयोजित करने में जल्दबाजी महंगी साबित होगी! बिहार में बाढ़ और सरकार की उदासीनत से समस्याएं और बढ़ जाएंगी."
Central Govt, NTA, UGC & IIT Delhi must have a considerate & humane view of the plight of the students & youth of this country!
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) August 21, 2020
This hurry to conduct exams amidst spiking Covid cases will prove to be costly! In Bihar floods+Govt apathy will compound problems!#PostponeJEEAndNEET
बता दें कि कोरोनावायरस महामारी के बीच परीक्षाएं आयोजित कराना एक बड़ी चुनौती बन गया है. जेईई (JEE), नीट (NEET) और यूनिवर्सिटी की अंतिम ईयर की परीक्षाओं के विरोध के बाद अब सीबीएसई (CBSE) के कंपार्टमेंट की परीक्षाएं आयोजित कराने के फैसले को लेकर भी विरोध के स्वर उठ रहे हैं. ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA) ने कोरोनावायरस के बीच सीबीएसई की कंपार्टमेंट की परीक्षाएं रद्द करने की मांग की थी. हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने जेईई और नीट परीक्षा के आयोजन को स्थगित करने को लेकर दायर याचिका को खारिज कर दिया था.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं