विज्ञापन
This Article is From Jun 20, 2015

हिमाचल प्रदेश के मंडी में झड़प में चार लोगों की मौत

हिमाचल प्रदेश के मंडी में झड़प में चार लोगों की मौत
मंडी: हिमाचल प्रदेश के मंडी में IIT के निर्माण स्थल पर पर स्थानीय लोगों और निर्माण कंपनी की सिक्योरिटी में लगे लोगों के बीच झड़प हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से कई राउंड फायरिंग हुई, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि भुगतान के मुद्दे पर जारी विवाद को लेकर दोनों गुट आपस में भिड़ गए।

हिमाचल प्रदेश के कानून मंत्री कौल सिंह ठाकुर ने कहा कि करीब 500 मजदूर इस निर्माण कार्य से जुड़ हुए थे। कथित रूप से कंपनी के मालिक उन्हें तनख्वाह नहीं दे रहे थे, जिसे लेकर कुछ मजदूरों ने विरोध किया। इसके बाद मजदूरों और निर्माण कंपनी के लोगों में झड़प हो गई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हिमाचल प्रदेश, मंडी, मंडी में झड़प, Himachal Pradesh, Mandi, Mandi Clashes