हैदराबाद:
चक्रवात ‘नीलम’ के प्रभाव में आंध्र प्रदेश में हो रही भारी बारिश के कारण 24 लोग मारे गए हैं। कई इलाके भारी बारिश की चपेट में हैं। आंध्र प्रदेश के तटवर्ती इलाके में प्रकृति का कहर जारी है और छोटी नदियों के उफान पर आने से कई गांवों एवं शहरों में पानी घुस गया है।
पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुर में पिछले 24 घंटे में 31 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि अमलापुरम में 27 सेंटीमीटर, राजामुंदरी में 25 सेंटीमीटर, येलामनचिली में 25 सेंटीमीटर और कोदेरू में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई।
करीब दो लाख 43 हजार 634 हेक्टेयर में धान की खड़ी फसल बर्बाद हुई। राज्य के आपदा प्रबंधन आयुक्त टीराधा ने संवाददाताओं से कहा कि बारिश जनित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने 86 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जिसमें करीब 68 हजार लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने मुख्य सचिव मिनी मैथ्यू को निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखें और बाढ़ एवं भारी बारिश की स्थिति पर नजर बनाए रखें।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने नई दिल्ली से फोन पर मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वर्षा प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से बात की।
अधिकारियों ने बताया कि 472 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 718 घरों को आंशिकतौर पर नुकसान पहुंचा है। 21 मवेशियों की भी मौत हो गई है। इसके अलावा कई सड़कों को भी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
उधर, तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि राज्य जब भारी बारिश का सामना कर रहा है, ऐसे समय मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री रैली के सिलसिले में दिल्ली में हैं।
भाजपा ने नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम भेजे जाने की मांग की है। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे।
पश्चिम गोदावरी जिले के नरसापुर में पिछले 24 घंटे में 31 सेंटीमीटर बारिश हुई, जबकि अमलापुरम में 27 सेंटीमीटर, राजामुंदरी में 25 सेंटीमीटर, येलामनचिली में 25 सेंटीमीटर और कोदेरू में 23 सेंटीमीटर बारिश हुई।
करीब दो लाख 43 हजार 634 हेक्टेयर में धान की खड़ी फसल बर्बाद हुई। राज्य के आपदा प्रबंधन आयुक्त टीराधा ने संवाददाताओं से कहा कि बारिश जनित घटनाओं में 23 लोगों की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि सरकार ने 86 राहत शिविर स्थापित किए हैं, जिसमें करीब 68 हजार लोगों को आवास मुहैया कराया जा रहा है।
मुख्यमंत्री एन किरण कुमार रेड्डी ने मुख्य सचिव मिनी मैथ्यू को निर्देश दिया कि सभी संबंधित विभागों को हाई अलर्ट पर रखें और बाढ़ एवं भारी बारिश की स्थिति पर नजर बनाए रखें।
मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी विज्ञप्ति के मुताबिक, उन्होंने नई दिल्ली से फोन पर मुख्य सचिव एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से राहत एवं बचाव कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने वर्षा प्रभावित जिलों के कलेक्टरों से बात की।
अधिकारियों ने बताया कि 472 घर पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं, जबकि 718 घरों को आंशिकतौर पर नुकसान पहुंचा है। 21 मवेशियों की भी मौत हो गई है। इसके अलावा कई सड़कों को भी नुकसान हुआ है। बारिश के कारण कई ट्रेनों का परिचालन भी प्रभावित हुआ है।
उधर, तेदेपा प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू ने आरोप लगाया कि राज्य जब भारी बारिश का सामना कर रहा है, ऐसे समय मुख्यमंत्री और अन्य मंत्री रैली के सिलसिले में दिल्ली में हैं।
भाजपा ने नुकसान का जायजा लेने के लिए केंद्रीय टीम भेजे जाने की मांग की है। वहीं आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार को मंत्रियों और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ स्थिति की समीक्षा करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं