विज्ञापन
This Article is From Jul 20, 2014

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में भारी बारिश, 7000 श्रद्धालु फंसे

देहरादून:

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में लगातार भारी बारिश जारी है और मौसम विभाग ने चारधाम यात्रा के रूट में आने वाले कई इलाकों में 24 घंटे के अंदर भारी बारिश की चेतावनी दी है।

हालात को देखते हुए प्रशासन लोगों की सुरक्षा के काम में जुटा हुआ है। निचले और नदी के किनारे वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को वहां से हटाया जा रहा है। साथ ही नदियों में
जलस्तर बढ़ने की लगातार निगरानी की जा रही है।

प्रशासन के मुताबिक फिलहाल बद्रीनाथ के रूट पर करीब 5000 श्रद्धालु, केदारनाथ के रूट पर करीब 1600 और हेमकुंड साहिब के
रूट पर करीब 400 श्रद्धालु फंसे हुए हैं।

वहीं, भारी बारिश के चलते कई शहरों में बाढ़ जैसे हालात हो गए हैं। कई इलाकों में पानी भरा हुआ है। सड़कें जाम हो गईं हैं और जनजीवन ठप पड़ चुका है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
उत्तराखंड में भारी बारिश, चार धाम यात्रा, Heavy Rainfall In Uttarakhand, Char Dhaam Yatra
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com