विज्ञापन
This Article is From Jun 26, 2015

बारिश : गुजरात में 13 शेर लापता और कई शेर रिहायशी इलाकों में गए

बारिश : गुजरात में 13 शेर लापता और कई शेर रिहायशी इलाकों में गए
सड़क पर शेर का फाइल फोटो
अहमदाबाद: गुजरात में भारी बारिश के चलते कई लोगों की मौत हो चुकी है और बाढ़ जैसे हालात में गिर के जंगलों में शेरों का रहना भी मुश्किल हो गया है। ऐसे में कुछ शेर शहरों में आ गए हैं और सड़कों पर घूमते पाए हैं।

बताया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में हुई बारिश के कारण एक शेरनी की मौत हो गई और 13 शेरों का पता नहीं चल रहा है। कहा जा रहा है कि 50 शेर जंगल छोड़ गांवों में चले गए हैं।

उल्लेखनीय है कि बारिश के कारण गुजरात के अमरेली जिले में बाढ़ जैसे हालात हैं और अब तक 70 लोगों की मौत हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
गुजरात, बारिश, बाढ़, शेर, सड़क पर शेर, लापता शेर, Guajrat, Rain, Flood, Tigers, Missing Tigers