विज्ञापन
This Article is From Jul 28, 2016

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समूचे यूपी में अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश दिया

इलाहाबाद हाई कोर्ट ने समूचे यूपी में अवैध खनन की सीबीआई जांच का आदेश दिया
इलाहाबाद हाई कोर्ट का फाइल फोटो
इलाहाबाद: उत्तर प्रदेश में अवैध खनन की खराब स्थिति के मद्देनजर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने गुरुवार को सीबीआई को समूचे राज्य में मामले की जांच का निर्देश दिया और छह सप्ताह के भीतर रिपोर्ट सौंपने को कहा। जांच के दायरे में सरकारी अधिकारियों की भूमिका को भी शामिल करने को कहा गया है।

यह आदेश कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश वी के शुक्ला और न्यायमूर्ति एम सी त्रिपाठी की पीठ ने विजय कुमार द्विवेदी और कुछ अन्य की ओर से दायर एक जनहित याचिका पर दिया। उन्होंने दावा किया था कि कई पट्टाधारकों के खनन पट्टे को संबद्ध अधिकारियों ने 31 मई 2012 को समाप्त होने के बाद अवैध तरीके से बढ़ा दिया।

अदालत ने मामले की अगली सुनवाई की तारीख आठ सितंबर को निर्धारित कर दी। अदालत ने हलफनामे में राज्य के प्रधान सचिव (खनन) द्वारा दिए गए स्पष्टीकरण पर असंतोष जाहिर करते हुए कहा कि उनकी यह दलील कि राज्य में अवैध खनन गतिविधियों की जांच के लिए समिति गठित की गई है, वह आंख में धूल झोंकना है।

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
इलाहाबाद हाई कोर्ट, अवैध खनन, उत्तर प्रदेश, सीबीआई, Allahabad High Court, Illegal Mining, Uttar Pradesh, CBI
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com