हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) पीड़िता के परिवार से गुरुवार को मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया था. इसके बाद जानकारी मिली है कि राहुल गांधी ने यूपी पुलिस पर लाठीचार्ज करने का आरोप लगाया है. राहुल ने कहा कि 'पुलिस ने मुझ पर लाठीचार्ज किया है.' जानकारी है कि यूपी पुलिस ने राहुल गांधी को गिरफ्तार कर लिया है.
ANI के मुताबिक, राहुल गांधी ने कहा कि 'अभी-अभी पुलिस ने मुझे धक्के दिए, मुझ पर लाठीचार्ज किया और मुझे जमीन पर गिरा दिया. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या इस देश में बस मोदी जी चल सकते हैं? क्या एक आम शख्स नहीं चल सकता? हमारी गाड़ी रोक दी गई थी इसलिए हम पैदल ही जा रहे थे.'
#WATCH Just now police pushed me, lathicharged me and threw me to the ground. I want to ask, can only Modi Ji walk in this country? Can't a normal person walk? Our vehicle was stopped, so we started walking: Congress leader Rahul Gandhi at Yamuna Expressway,on his way to #Hathras pic.twitter.com/nhu2iJ78y8
— ANI UP (@ANINewsUP) October 1, 2020
बता दें कि पीड़िता के परिवार से गुरुवार को मिलने जा रहे कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को यमुना एक्सप्रेस-वे पर रोक लिया गया था. उन्होंने दिल्ली से यूपी का बॉर्डर भी क्रॉस कर लिया था लेकिन उनके काफिले को ग्रेटर नोएडा के परी चौक पर रोक लिया गया. लेकिन राहुल-प्रियंका ने गाड़ी से उतरकर पैदल चलना शुरू कर दिया. जहां उन्हें रोका गया था, वहां से हाथरस की दूरी 142 किलोमीटर है. . काफिले के साथ कांग्रेस के कार्यकर्ता भी थे, जिन्होंने रोड ब्लाॉक किया था और नारे लगा रहे थे.
Video: सोनिया गांधी ने कहा- गैंगरेप पीड़िता को निष्ठुर सरकार और उपेक्षा ने मारा
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं