विज्ञापन
This Article is From Dec 14, 2012

ग्रेनाइट घोटाला : केंद्रीय मंत्री अलागिरी के बेटे दयानिधि ने सरेंडर किया

ग्रेनाइट घोटाला : केंद्रीय मंत्री अलागिरी के बेटे दयानिधि ने सरेंडर किया
केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी के बेटे दुरै दयानिधि ने मदुरै कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दयानिधि और नौ अन्य पर आरोप है कि उनके स्वामित्व वाले फर्म ने बिना अनुमति के बालू और ग्रेनाइट का खनन किया।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मदुरै: केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी के बेटे दुरै दयानिधि ने मदुरै कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। मद्रास हाईकोर्ट ने चार दिन पहले ही दुरै दयानिधि के खिलाफ जारी गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट को निरस्त करते हुए करोड़ों रुपये के अवैध ग्रेनाइट खनन घोटाले में उन्हें अग्रिम जमानत दे दी थी।

अदालत की मदुरै पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीटी सेल्वम ने दयानिधि को अपना पासपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें अगले आदेश तक प्रतिदिन मेलूर थाने में हाजिर होने को कहा था।

दयानिधि के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का आदेश मदुरै जिले के मेलूर के न्यायिक मजिस्ट्रेट वी जयकुमार ने दिया था, तब से पुलिस दल दयानिधि की तलाश कर रही था। दयानिधि और नौ अन्य पर आरोप है कि उनके स्वामित्व वाले फर्म ने बिना अनुमति के बालू और ग्रेनाइट का खनन किया।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
दुरै दयानिधि, एमके अलागिरी, ग्रेनाइट घोटाला, मद्रास हाईकोर्ट, Durai Dayanidhi, MK Alagiri, Granite Scam, Alagiri
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com