
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केंद्रीय मंत्री एमके अलागिरी के बेटे दुरै दयानिधि ने मदुरै कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। दयानिधि और नौ अन्य पर आरोप है कि उनके स्वामित्व वाले फर्म ने बिना अनुमति के बालू और ग्रेनाइट का खनन किया।
अदालत की मदुरै पीठ के न्यायाधीश न्यायमूर्ति सीटी सेल्वम ने दयानिधि को अपना पासपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया। साथ ही उन्हें अगले आदेश तक प्रतिदिन मेलूर थाने में हाजिर होने को कहा था।
दयानिधि के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी करने का आदेश मदुरै जिले के मेलूर के न्यायिक मजिस्ट्रेट वी जयकुमार ने दिया था, तब से पुलिस दल दयानिधि की तलाश कर रही था। दयानिधि और नौ अन्य पर आरोप है कि उनके स्वामित्व वाले फर्म ने बिना अनुमति के बालू और ग्रेनाइट का खनन किया।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
दुरै दयानिधि, एमके अलागिरी, ग्रेनाइट घोटाला, मद्रास हाईकोर्ट, Durai Dayanidhi, MK Alagiri, Granite Scam, Alagiri