विज्ञापन
This Article is From Aug 30, 2012

बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा

बल्क एसएमएस पर प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से हटा
नई दिल्ली: सरकार ने थोक में एसएमएस (बल्क एसएमएस) और एमएमएस भेजने पर लगाए गए प्रतिबंध को तत्काल प्रभाव से हटा लिया है।

केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। बेंगलुरु, पुणे और हैदराबाद जैसे शहरों में रह रहे पूर्वोत्तर के छात्रों को धमकी भरे एसएमएस भेजने की खबरों के बाद 17 अगस्त को बल्क एसएमएस और एमएमएस पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। अफवाहें फैलने से और अफरा-तफरी मचने से रोकने के लिए यह कदम उठाया गया था।

उस समय सरकार ने कहा था कि मोबाइल फोन इस्तेमाल करने वालों को 15 दिन तक एक दिन में केवल पांच मैसेज (एसएमएस) भेजने की इजाजत होगी। बाद में 23 अगस्त को एसएमएस की सीमा को पांच से बढ़ाकर 20 मैसेज प्रतिदिन कर दिया गया।

सरकार के मुताबिक असम में जातीय हिंसा के बाद अफवाहें और नफरत फैलाने वाले संदेश एसएमएस और एमएमएस के जरिये फैलाए जा रहे थे। फेसबुक और ट्विटर जैसी सोशल नेटवर्किंग साइटों पर भी चित्रों को तोड मरोडकर पेश किया जा रहा था जिससे देश के विभिन्न भागों में रह रहे पूर्वोत्तर के लोगों में भय व्याप्त हो गया।

एसएमएस और एमएमएस पर प्रतिबंध के अलावा सरकार ने सैकडों ऐसे वेबपेज रोक दिए, जिन पर भड़काऊ सामग्री डाली गई थी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Bulk SMSes, बल्क एसएमएस, थोक एसएमएस, Ban Lifted, प्रतिबंध हटा