विज्ञापन
This Article is From Feb 15, 2013

सरकार हेलीकॉप्टर सौदे में जेपीसी से जांच कराने को तैयार : कमलनाथ

सरकार हेलीकॉप्टर सौदे में जेपीसी से जांच कराने को तैयार : कमलनाथ
नई दिल्ली: संसदीय कार्यमंत्री कमलनाथ ने कहा है कि सरकार चार हजार करोड़ रुपये के वीवीआईपी हेलीकॉप्टर सौदे के बारे में न सिर्फ संसद में चर्चा करने को तैयार है, बल्कि जरूरत पड़ने पर इसकी संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) से भी जांच कराने के लिए राजी है।

एनडीटीवी से खास बातचीत में कमलनाथ ने कहा कि कांग्रेस और केंद्र की इसकी सरकार चाहती है कि सच्चाई सामने आए और संसद के आगामी बजट सत्र में स्वस्थ बहस हो। उन्होंने कहा कि छिपाने लायक कुछ नहीं है और हमें इसकी तह तक जाना चाहिए।

वहीं हेलीकॉप्टर की खरीद में दलाली के आरोपों को लेकर बीजेपी ने आज फिर यूपीए सरकार पर हमला बोला और कहा कि देश जानना चाहता है कि किसने पैसा खाया और कितना खाया। बीजेपी ने आरोप लगाया कि सरकार पहले जांच से कतराती रही और रक्षामंत्रालय ने अंदरूनी जांच करके क्लीनचिट दे दी।

बीजेपी प्रवक्ता प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि सरकार बेवजह इस घोटाले में एनडीए का नाम घसीटकर लोगों को गुमराह कर रही है। बीजेपी ने सीबीआई जांच को खारिज करते हुए मांग की है कि इस घोटाले की जांच अदालत की निगरानी में हो या फिर अदालत की बनाई एसआईटी से कराई जाए।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेलीकॉप्टर सौदा, चॉपर डील, फिनमेकानिका, ऑगस्टा वेस्टलैंड, कमलनाथ, Chopper Deal, Finmeccanica, AgustaWestland, Kamal Nath