विज्ञापन
This Article is From Mar 21, 2015

आईएएस अफसर की मौत का मामला : कर्नाटक के सीएम ने कहा, सरकार किसी को बचा नहीं रही

आईएएस अफसर की मौत का मामला : कर्नाटक के सीएम ने कहा, सरकार किसी को बचा नहीं रही
डीके रवि की फाइल तस्वीर
बेंगलुरु:

एक ईमानदार आईएएस अधिकारी की संदिग्ध मौत पर सीबीआई जांच की बढ़ रही मांग के बीच कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने जोर देकर कहा है कि सरकार किसी को बचा नहीं रही है और सोमवार को सदन में अपना रुख जाहिर करेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा, हम कुछ भी छिपा नहीं रहे। हम किसी को बचाने नहीं जा रहे। हम भी चाहते हैं कि सच सामने आए। उन्होंने कहा कि मामले की जांच कर रही राज्य सीआईडी भी सीबीआई की तरह एक स्वतंत्रत इकाई है। हमें अपनी पुलिस के मनोबल को भी देखना होगा।

उन्होंने संवाददाताओं से कहा चूंकि विधानसभा का सत्र चल रहा है, ऐसे में सरकार सोमवार को सदन में अपना पक्ष रखेगी। उनकी सरकार पर दबाव काफी बढ़ गया है। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी केंद्रीय एजेंसी से जांच कराने की उन्हें सलाह दी है।

सिद्धरमैया ने कहा कि उन्होंने सोनिया गांधी सहित पार्टी के केंद्रीय कमान को घटनाक्रम से अवगत कराया है। उन्होंने कहा, लेकिन, मैडम ने मुझे ऐसा निर्देश नहीं दिया है कि यह किया जाए या वह किया जाए। उन्होंने हमसे कहा कि फैसला लेने की जिम्मेदारी सरकार पर है और सरकार को ऐसा करने का पूरा अधिकार है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि वह 35-वर्षीय डीके रवि के अभिभावकों और लोगों की भावनाओं को समझते हैं। रवि पिछले सोमवार को अपने अपार्टमेंट में पंखे से लटके पाए गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
डीके रवि, आईएएस अफसर की मौत, कर्नाटक आईएएस अफसर, कर्नाटक मुख्यमंत्री, DK Ravi, DK Ravi IAS Officer, Karnataka IAS Officer, Karnataka Chief Minister, Siddaramaiah
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com