यह ख़बर 16 अप्रैल, 2013 को प्रकाशित हुई थी

गोधरा मामले पर नीतीश ने मोदी पर फिर बोला हमला

खास बातें

  • भारतीय जनता पार्टी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गोधरा कांड के समय भले ही वह रेलमंत्री रहे हों लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।
पटना:

भारतीय जनता पार्टी की टिप्पणी पर जवाब देते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि गोधरा कांड के समय भले ही वह रेलमंत्री रहे हों लेकिन कानून व्यवस्था बनाए रखने की जिम्मेदारी राज्य सरकार की होती है।

बता दें कि सोमवार को भाजपा की प्रवक्ता मीनाक्षी लेखी ने कहा था कि गुजरात के गोधरा स्टेशन पर कारसेवकों के डिब्बे में जब आग लगी थी तब नीतीश कुमार एनडीए की सरकार में रेलमंत्री थे।

Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com

गौरतलब है कि 2002 गुजरात में गोधरा स्टेशन पर अयोध्या से लौट रहे कारसेवकों के डिब्बे में आग लगने कारण 58 की मौत के बाद गुजरात में दंगे भड़क गए थे।